scriptराजस्थान के इस शहर में अब प्रत्येक संडे को लॉकडाउन | lockdown news rajasthan, udaipur sunday lockdown, corona latest news | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान के इस शहर में अब प्रत्येक संडे को लॉकडाउन

शनिवार रात से सोमवार सुबह तक नगर निगम सीमा में पूर्ण प्रतिबंध

उदयपुरAug 08, 2020 / 09:01 am

Mukesh Hingar

self lockdown पहले दिन फीका रहा बाजार का रंग

sunday lockdown

उदयपुर. कोरोना केस बढऩे के बाद आखिर रविवार को उदयपुर शहर में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके तहत शनिवार रात 9 से सोमवार की सुबह 5 बजे तक नगर निगम सीमा में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कलक्टर चेतन देवड़ा ने शुक्रवार को इसका आदेश जारी किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतिबंधित अवधि में समस्त आवागमन एवं गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। इसमें पुलिस, जिला प्रशासन, सरकारी अधिकारी, कार्मिक चिकित्सा स्टाफ, दवा की दुकानों के मालिक एवं स्टाफ, एम्बुलेंस, चिकित्सकीय वाहन, दुग्ध वाहन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, चिकित्सकीय संस्थान, दूध डेयरी, राजकीय वाहन पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इसी प्रकार बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आवाजाही के लिए वहां से आने या जाने वाले यात्री टिकट दिखाकर गंतव्य तक जा सकेंगे। उनको लाने ले जाने वाले वाहन, निरंतर उत्पादन के प्रकृति की फैक्ट्रीयां, शवयात्रा (निर्धारित संख्या तक), पर्यटकों को होटल एवं उनका स्टाफ (रेस्टोरेंट शामिल नहीं), शादी समारोह (जिला प्रशासन से अनुमति के बाद), हाईवे, बाइपास, मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहन (निजी, व्यवसायिक, वाणिज्यिक) पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। अग्रिम आदेश तक यह व्यवस्था प्रत्येक रविवार को रहेगी।

यहां लगाया कर्फ्यू

शहर व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद प्रभावित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार ने धानमण्डी थानान्तर्गत धींबर भोईवाड़ा एवं तेल बाजार तथा सविना थानान्तर्गत समता विहार तितरड़ी के प्रभावित क्षेत्र में यह निषेधाज्ञा लगाई है। निषेधाज्ञा 21 अगस्त की मध्यरात्रि तक लागू रहेगी। इधर, वल्लभनगर उपखण्ड अधिकारी शैलेश सुराणा ने भीण्डर कस्बे में नागदा मोहल्ला भैरव चौक से वालेश्वर चौराहा के 200 मीटर क्षेत्र व बडग़ांव के प्रभावित क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई है।

Home / Udaipur / राजस्थान के इस शहर में अब प्रत्येक संडे को लॉकडाउन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो