उदयपुर

लोकसभा चुनाव 2024: 5 रुपए की चुनावी कचौरी, 11 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी, जानें रेट लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का विवरण भी निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग होने वाले सामानों की किराया दर तय कर दी है।

उदयपुरMar 17, 2024 / 02:33 pm

Kamlesh Sharma

उदयपुर। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का विवरण भी निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी प्रचार-प्रसार में उपयोग होने वाले सामानों की किराया दर तय कर दी है। नेताजी अब 5 रुपए में समोसा, आलूब़डा़ और कचौरी खिला सकेंगे।

11 रुपए में फूल माला अपने स्वागत में पहन सकेंगे। इसके अलावा 210 रुपए का गुलदस्ता ले सकेंगे। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में 143 अलग-अलग आइटमों की दरें तय कर दी गई हैं। बाजार में उपलब्ध 10 रुपए का समोसा, कचौरी और आलूबड़ा प्रत्याशियों के लिए 5 रुपए में खिला सकेंगे। खाना खिलाने में 1 थाली का खर्च 71 रुपए तक तय किया गया है।

ये होगा सवारी वाहनों का किराया
चुनाव प्रचार- प्रसार में उपयोग होने वाले सवारी वाहनों की भी राशि तय की गई है। इनमें पांच सीट से कम कार के 2625 रुपए, अन्य के 3675 रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा जीप के 2625 रुपए, मिनी बस 20 सीटर के 6300, पैंतीस सीटर बस के 8400 रुपए, थ्री व्हीलर के 1260 रुपए, मिनी ट्रक के 3150, वीडियो वैन के 5250 रुपए तय किए गए हैं। लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके खर्चों में ज्यादा राशि जुड़ेगी।

ये है अन्य आईटमों की दरें
चाय 05 रुपए, कॉफी प्रतिकप 13, समोसा पांच, कचौरी पांच, पोहा प्लेट 11 रुपए, नमकीन प्रति किलो 158, जलेबी प्रति किलो 126, गुलाब जामुन 210, रसगुल्ला 210, मावा बफीर् 263, गाजर का हलवा 236, भोजन थाली ढाई सौ ग्राम 71 रुपए तय किए हैं। इसके अलावा फलों में केला प्रति किलो 21, सेव 84, अंगूर 84, गन्ना रस 11, प्लास्टिक कुर्सी प्रति नग 5, पाइप कुर्सी प्रति नग 5, वीआईपी कुर्सी प्रति नग 105, पेडस्टल फेन105, वीआईपी सोफा सेट तीन सीटर 630, रंगीन टीवी 315 प्रति नग, लेक्चर स्टेंड प्रति नग 105, साफा पगड़ी 53 रुपए, माला 11 रुपए, शहनाई 1050, साधारण डीजे सेट 2100 रुपए तय किए गए हैं।

इसके अलावा होटल, गेस्ट हाउस, एसी रूम, डबल बेड, डीलक्स कमरा किराया 2100 रुपए, बिस्तर सेट 21 रुपए, थर्मल मशीन किराया 105,थर्मल मशीन ऑपरेटर चार्ज 420 रुपए तय किए हैं। इसके अलावा मिनरल वाटर, आईसक्रीम प्रिंट दर, संतरा 32 रुपए, वहीं आम प्रति किलो 63 रुपए की दर तय की है। इसके अलावा वीडियो कैसेट, जनरेटर, लाउड स्पीकर, साउण्ड मिक्सर, बैट्री, माइक, ड्रोन कैमरा, झण्डे प्लास्टिक, पोस्टर, स्वागत द्वार, तख्त, बेरीकेडिंग सहित अन्य आईटमों की दरें भी तय की जा चुकी है।

Home / Udaipur / लोकसभा चुनाव 2024: 5 रुपए की चुनावी कचौरी, 11 रुपए तक की माला पहनेंगे नेताजी, जानें रेट लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.