scriptमहाकाली का रोद्र रूप देख लगे जयकारे | mahakali-cultural event | Patrika News
उदयपुर

महाकाली का रोद्र रूप देख लगे जयकारे

लोक नृत्य प्रस्तुतियों से जीवन्त हुई परंपराएं, बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज में ‘मयूरी’ का आयोजन

उदयपुरFeb 07, 2019 / 02:33 am

Pankaj

mahakali-cultural event

महाकाली का रोद्र रूप देख लगे जयकारे

पंकज वैष्णव/उदयपुर . बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज के सांकृतिक महोत्सव ‘मयूरी’ के दूसरे दिन भारतीय एवं पाश्चात्य संस्कृति को गीत एवं नृत्य के मणिकांचन योग जीवंत कर रहे थे। दर्शक दीर्घा में छात्राओं का जोश और उमंग माहौल को नई ऊर्जा से भरकर एक नए संसार को रच रहा था। मेवाड़ के लोक नृत्य गवरी, गणगौर, दुर्गा पुजा, शिव ताण्डव सिक्किम का दीपावली नृत्य की जोरदार प्रस्तुतियां दी।
फैशन शो ‘इण्डियन वेस्टर्न’ फ्यूजन पर आधारित था। भारत एवं पश्चिमी देशों की वेशभूषा का परस्पर आकर्षण आधुनिकता का एक अभिन्न अंग बनता जा रहा है। फेशन शो में इण्डियन वेस्टर्न फ्यूजन आधारित थिम में प्रस्तुत किया। फैशन शो एक नए भारतीय-पाश्चात्य संयोजन का अनूठा सराहनीय सांस्कृतिक प्रयास रहा।
आयोजन में ‘मोरनी थनकट करे…’, ‘छैल भंवर रो कांगसियो…’, ‘नाचे गोरी नाचे रे…’, ‘लुक छिप ना जाओ जी…’, ‘मैं बढिय़ा तू भी बढिय़ा…’, ‘दुहाई है, सिलसिला ये प्यार का…’, ‘बन टन चली बोलो…’, ‘हमें तो लूट लिया…’ आदि गीतों पर प्रस्तुतियां हुई।
मुख्य अतिथि भारतीय वन सेवा में अतिरिक्त निदेशक वेंकटेश शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि सहकारिता संयुक्त रजिस्ट्रार गुंजन शर्मा थी। एमडी मोहब्बतसिंह राठौड़, प्रेसिडेन्ट प्रो. जीवनसिंह राणावत, कुलसचिव प्रो. रघुवीर सिंह चौहान मौजूद थे। संचालन डॉ. खातुन आफताब और डॉ. अनिता राठौड़ ने किया।
प्री-पिछोला में दिखाया उत्साह
बीएन पीजी कॉलेज में प्री-पिछोला सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत बुधवार को बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट और हेयर स्टाइल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हेयर स्टाईल प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए सुन्दर उपयोगी वस्तुएं बनाई। निर्णायकों डॉ. सपना कौशिक, डॉ. कमल शर्मा, डॉ. तनुश्री हिरण, डॉ. एकता, अनुपमा शक्तावत, डॉ. लविका जारोली थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो