scriptकोरोना डालेगा शादियों के रंग में भंग, 22 अप्रेल से शुरू होंगे सावे | Marriage Season Will Start From 22nd April, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

कोरोना डालेगा शादियों के रंग में भंग, 22 अप्रेल से शुरू होंगे सावे

जिले भर में हजारों शादियों के हैैं मुहूर्तकोरोना की बढ़ती रफ्तार ने बढ़ाई शादी वाले परिवारों की परेशानियां

उदयपुरApr 10, 2021 / 03:13 pm

madhulika singh

Marriage news

GROUP MARRIAGE : 24 हिन्दु-मुस्लिम युगल एक साथ बंधेंगे विवाह सूत्र में

उदयपुर. एक ओर कोरोना संक्रमण जहां बेकाबू होता जा रहा है और सरकार व प्रशासन की ओर से पाबंदियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं 22 अप्रेल से शुरू होने वाले सावों के रंग में भी भंग पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पहले ही शादी समारोह में 100 मेहमानों की गाइडलाइंस तय कर दी हैं। लेकिन, कोरोना की रफ्तार जिस तरह से बढ़ती जा रही है, उसे देख कर शादी वाले घरों व परिवारों की ङ्क्षचताएं भी उसी तरह बढ़ती जा रही हैं। कहीं पिछले साल जैसे हालात न बन जाएं और शादियों को कैंसल कराने की नौबत ना आ जाए, इसी चिंता में उनकी परेशानियां बढ़ चुकी हैं।
असमंजस में परिवार
जनवरी के बाद से शादी व अन्य शुभ कार्यों के लिए कोई खास मुहूर्त नहीं होने के कारण लोग अप्रेल-मई के इंतजार में हैं। ज्यादातर लोगों ने इन्हीं महीनों में अपना कार्यक्रम तय भी कर रखा है। आखा तीज और रामनवमी के शुभ मुहूर्त पर कई शादियां होनी हैं। लेकिन, अब अचानक संक्रमण के मामले बढऩे से प्रशासन ने सख्ती कर दी है। मेहमानों की संख्या भी 100 की जा चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामले शायद इस संख्या को भी कम करा सकते हैं। इस कारण शादी स्थगित कर आगे बढ़ाई जाए या कितने लोगों को न्योता दिया जाए, इस बात से शादी वाले घर बेहद चिंतित व असमंजस की स्थिति में हैं।

बैंड, कैटरिंग के सामने फिर मंडराया खतरा

पिछले साल शादियां कोरोना के कारण ना होने पर बैंडबाजे के व्यवसाय व कैटरिंग आदि कई व्यवसायों पर पड़ा था। व्यवसायियों के अनुसार, पूरे सीजन में उनके पास काम नहीं था और इस बार फिर से जब शादियों का सीजन आया तो खतरा मंडराने लगा है। वहीं, वे भी चिंता में पड़ गए हैं कि कहीं शादियां और बुङ्क्षकग्स कैंसल ना हो जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो