scriptइतने क्या हो गए लापरवाह, अब तो टीका एक्सप्रेस घर तक आ रही, लगवा लो टीका | mb hospital news | Patrika News
उदयपुर

इतने क्या हो गए लापरवाह, अब तो टीका एक्सप्रेस घर तक आ रही, लगवा लो टीका

इतने क्या हो गए लापरवाह, अब तो टीका एक्सप्रेस घर तक आ रही, लगवा लो टीका

उदयपुरSep 06, 2021 / 10:28 am

Mohammed illiyas

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 1074 पॉजिटिव, 1136 डिस्चार्ज, चार मौतें

UP Coronavirus update: यूपी के 24 जिले कोरानावायरस मुक्त, सिर्फ 239 एक्टिव केस

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
कोरोना का असर कम क्या हुआ लोगोंं ने वैक्सीनेशन ही छोड़ दिया। सेकंड डोज वाले आलस कर गायब हो गए तो पहली डोज वाले लापरवाह होकर सेंटर पर भी नहीं पहुंच रहे। समझाइश व जागरूकता के बावजूद वैक्सीनेशन सेंटर सूने होने पर प्रशासन ने सेंटर घटाने की बजाए इतने बढ़ा दिए कि कोई भी व्यक्ति घर से निकलने के बाद किसी न किसी गली मोहल्ले में टकरा रहा है। परिवार के साथ या अकेला घूमने जाने पर भी पर्यटक स्थल पर भी उसे वैक्सीनेशन सेंटर मिल रहा है। ग्रामीण इलाकों के दूरस्थ स्थानों में जहां लोग नहीं आ रहे वहां पर स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से टीका एक्सप्रेस वाहन पहुंच रही है।
प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन को लेकर ऑफ व ऑनलाइन किए गए प्रयास व जिला कलक्टर के नेतृत्व वाली टीम की लगातार मॉनिटरिंग के चलते वैक्सीनेशन आंकड़ा बढ़ गया और हम राज्य में पहले स्थान पर पहुंच गए। अब तक जिले में 19 लाख 56 हजार 959 वैक्सीनेशन की डोज लग चुकी है।

अब तक इतनी लगी वैक्सीन
कुल वैक्सीनेशन- 19,56,959
पहली डोज – 14 लाख 62 हजार 417
दूसरी डोज – 4 लाख 94 हजार 542
एक दिन में लगे टीके- 1 लाख 26 हजार 229
सबसे ज्यादा सलूम्बर में टीके लगे- 15 हजार 578
सबसे कम कोटड़ा में टीके लगे- 4702

टीका एक्सप्रेस में एक ही दिन में इतना कर दिया वैक्सीनेशन
स्थान गाड़ी वैक्सीनेशन
लसाडिय़ा 1 150
झाड़ोल 3 1060
कोटड़ा 3 589
सराड़ा 1 1990
सलूम्बर 1 458
गोगुन्दा 2 420
खेरवाड़ा 1 900
गिर्वा 1 220

एक दिन में सर्वाधिक टीके लगा राज्य में आए अव्वल
1- उदयपुर – 125346
2- नागौर – 121972
3- सीकर – 101976
4- जोधपुर – 62687
5- जयपुर प्रथम – 55823

सबसे कम टीका लगाने वाले जिले
1- बारां – 0
2- झुंझुंनूं – 10
3-हनुमानगढ़- 33
4- अजमेर-191
5- बीकानेर-413
—-
जिला कलक्टर के नेतृत्व में वैक्सीनेशन सेंटर पर लगातार मॉनटरिंग की जा रही है तथा टीका एक्सप्रेस को दूरस्थ स्थानों पर भेजा जा रहा है।
अशोक आदित्य, आरसीएचओ

Home / Udaipur / इतने क्या हो गए लापरवाह, अब तो टीका एक्सप्रेस घर तक आ रही, लगवा लो टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो