scriptआरएनटी की 150 सीटों पर एमसीआई की मुहर | MCI's Seal on 150 seats of RNT | Patrika News
उदयपुर

आरएनटी की 150 सीटों पर एमसीआई की मुहर

– पांच साल के लिए मिली मान्यता- कॉलेज अब 250 सीट के लिए करेगा आवेदन

उदयपुरMay 15, 2019 / 11:07 am

Bhuvnesh

पांच साल के लिए मिली मान्यता

पांच साल के लिए मिली मान्यता

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने आरएनटी मेडिकल कॉलेज की १५० सीटों के नवीनीकरण पर मुहर लगा दी है। गत पांच वर्षों से कॉलेज 150 विद्यार्थियों को एमबीबीएस करवा रहा है। इससे पूर्व दो बार नवीनीकरण के लिए हुए निरीक्षण में कॉलेज को सफलता नहीं मिली।
मेडिकल कॉलेज ने अब एमबीबीएस सीटों को 150 से 250 करने के लिए आवेदन की तैयारी कर ली है। उपाचार्य डॉ ललित रेगर ने बताया कि एमसीआई २५० सीटों के लिए पत्र लिखेंगे जिस पर एमसीआई का निरीक्षण होगा। इसके बाद स्वीकृति जारी हो सकेगी। 150 सीटों के लिए गत 13 अप्रेल को एमसीआई के तीन सदस्यीय दल ने निरीक्षण किया था। तब एमसीआई दल ने नौ घंटे तक संबंद्ध चिकित्सालयों का चप्पा-चप्पा छाना था।
—–

2021 तक ढाई सौ सीट का लक्ष्य

हमें जो 150 सीटों की मान्यता मिल चुकी है। अब हम 250 सीटों के लिए एमसीआई में आवेदन कर रहे हैं। फिलहाल हमारे पास लेक्चर थियेटर, एक्जाम हॉल, डिमोस्ट्रेशन रूम सभी बनकर तैयार हो गए हैं। हमें फैकल्टी की कमी को दूर करना है ताकि 2021 तक हमें 250 सीट मिल जाए।
डॉ डीपी सिंह, प्राचार्य आरएनटी

Home / Udaipur / आरएनटी की 150 सीटों पर एमसीआई की मुहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो