scriptआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को मिली पीजी की 51 सीट | Medical colleges in the state got 51 seats of PG in the economically w | Patrika News
उदयपुर

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को मिली पीजी की 51 सीट

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया

उदयपुरFeb 29, 2020 / 11:13 am

bhuvanesh pandya

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को मिली पीजी की 51 सीट

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को मिली पीजी की 51 सीट

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पीजी की 51 सीट बढ़ाई है। इस वर्ग में आरएनटी में 8 नई सीट बढ़ाई गई है। अब तक उदयपुर में पीजी में 152 सीट पर प्रवेश होता था, लेकिन अब इन आठ के बढऩे के साथ ही 160 सीटों पर पीजी प्रवेश होंगे। खास बात ये कि हाल में जिन 177 सीटों को बढाने के लिए एमसीआई का निरीक्षण करवाया गया है, उनमें से हाल में बढ़ी 29 सीट घटाकर अन्य 148 सीट बढ़ाई जाएंगी।
—-

आरएनटी मेडिकल कॉलेज की गणित:

अब तक ऐसे-ऐसे बढ़ी है पीजी की सीट

मूल सीट- 131

12 सीट- गत दिनों डिप्लोमा से डिग्री का निर्णय होने के बाद ये सीटे पीजी की सीटों में जुड़ गई।
9 सीट- पिछले दिनों शिशु रोग में अलग से एमसीआई निरीक्षण करवाकर ये सीट बढ़वाई गई थी।

8 सीट- इस वर्ष आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ये सीट बढ़ाई गई है। इसी वर्ष से इस पर प्रवेश शुरू हो जाएंगे।
– अब कुल 160 सीटों पर प्रवेश होगा

——–

प्रदेश के अन्य कॉलेजों में यूं बढ़ाई सीट

– आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर- 8

– एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर- 5

– एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर- 6
– एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर- 22

– गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज कोटा- 7

– जवाहर मेडिकल कॉलेज झालावाड़- 3

———————————-

उदयपुर के लिए इन विषयों में दी सीट

– एमडी एनेस्थेसियोलॉजी – 2
– एमडी पिडियाट्रिक – 2

– एमडी पैथॉलोजी- 1

– एमएस ओब्सट्रेटिक्स एण्ड गायनेकॉलोजी – 1

– एमएस ऑर्थाेपेडिक्स- 2

—–

आर्थिक कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सीट बढऩे का लाभ विद्यार्थियेां को तो मिलेगा ही, बल्कि जैसे-जैसे यहां चिकत्सकों का वर्ग बढ़ेगा वैसे-वैसे मरीजों के लिए भी इसका फायदा मिलेगा। इन सीटों पर प्रवेश इसी वर्ष से शुरू हो जाएंगे।
डॉ लाखन पोसवाल, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर

Home / Udaipur / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को मिली पीजी की 51 सीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो