scriptएयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें गठित, | Medical teams constituted to check passengers at the airport | Patrika News
उदयपुर

एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें गठित,

आज से उड़ाने होंगी शुरू

उदयपुरMay 25, 2020 / 09:28 am

bhuvanesh pandya

एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें गठित,

एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें गठित,

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना महामारी के दृष्टिगत उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 25 मई से आगमन व प्रस्थान करने वाली उडानों में यात्रा करने वाने यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने एक आदेश जारी कर दो पारियों में मेडिकल टीमों का गठन किया है। पहली पारी में सुबह 5 से मध्याह्न 12 बजे तक आने-जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का कार्य मावली के चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके, डॉ अनिल परमार व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। वहीं दूसरी पारी में मध्याह्न 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक आने.जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग मावली खण्ड के चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके डॉ विनोद शर्मा व उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। इस टीम में चिकित्सक के साथ एक- एक नर्सिंग स्टाफ व संबंधित विमानन कंपनी का कर्मचारी मौजूद रहेगा। टीम के इंचार्ज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबोक के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी होंगे। इस आदेश के तहत संबंधित विमानन कंपनी का स्टाफ यात्रियों की सूचना निर्धारित प्रारूप में लेकर हार्डकॉपी के साथ मेडिकल टीम के साथ रहेगा व उनके निर्देशन में कार्य करेंगा। निर्देशित किया गया है कि आगमन व प्रस्थान करने वाले यात्री में कोरोना का लक्षण मिलने पर टीम इंचार्ज उन्हें डीसीएच, एसएसबी, एमबीजीएच में एंबुलेंस से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

Home / Udaipur / एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें गठित,

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो