scriptइस समाज ने फिजूलखर्ची पर पाबंदी के साथ समाज को शर्मसार करने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का लिया फैसला | Menaria Samaj Meeting At Menar, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

इस समाज ने फिजूलखर्ची पर पाबंदी के साथ समाज को शर्मसार करने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का लिया फैसला

मेनार में हुई मेनारिया समाज की बैठक , फिजूलखर्ची पर पाबंदी के साथ बदलाव किए , समाज को शर्मसार करने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला

उदयपुरApr 05, 2019 / 04:19 pm

madhulika singh

menaria samaj meeting

लोकसभा चुनाव के बीच नगर निगम ने शुरू की स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की सीढिय़ां चढऩा

उमेश मेनारिया/मेनार . कस्बे के ठाकुरजी मंदिर में होली त्योहार के बाद गांव के सभी पंच-मोतबीरो की बैठक हुई। इस दौरान आगामी त्योहारों की रूपरेखा तय करने और समाज सुधार को लेकर चर्चा हुई। खासकर सामाजिक कुरीतियां मिटाने, पुराने रीति-रिवाजों में आवश्यक बदलाव, फिजूल खर्ची पर अंकुश लगाने, पेहरावाणी प्रथा बंद करने, चिड़ी दस्तूर व विदाई कार्यक्रमों पर पाबंदी जैसे महत्वपूर्ण सुझाव पर भी मंथन हुआ। इनके अलावा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में नकद राशि, कपड़ा प्रथा बंद करने, समाज में शोक निवारण पर निकटतम संबंधियों के ही जाने और मृत्यु शोक के बाद मिलने जाने वाली प्रथा पर रोक लगाने सहित समाज सुधार के लिए कई अहम निर्णय लिए गए।
पंचों ने कहा कि मेनार मेनारिया ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा गांव है। यहां लिए निर्णय एवम उत्कृष्ट कार्यो को अन्य समाजजन भी पालन करते हैं। ऐसे में इन सभी निर्णयों पर अमल करने से हम अन्य समाजजनों को भी प्रेरित कर सकेंगे। बैठक में पहली बार समाज को शर्मसार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो