scriptमुंबई से तीन बसों में उदयपुर आए 96 प्रवासी | migrant labour, udaipur news, mumbai migrant labour, udaipur latest | Patrika News
उदयपुर

मुंबई से तीन बसों में उदयपुर आए 96 प्रवासी

बलीचा के पास 39 के लिए लिए सेम्पल

उदयपुरMay 26, 2020 / 11:49 am

Mukesh Hingar

मुंबई से तीन बसों में उदयपुर आए 96 प्रवासी

मुंबई से तीन बसों में उदयपुर आए 96 प्रवासी

उदयपुर. मुंबई से प्रवासियों की तीन बसों में सवार होकर 96 जने रविवार को उदयपुर पहुंचे। उनकी बलीचा स्थित बुद्धा कॉलेज में बनाए क्वारंटीन सेंटर पर स्क्रीनिंग की गई। बाद में उनमें से 39 जनों के सेम्पल लिए गए। अलग-अलग गांवों के इन प्रवासियों को भोजन कराने के बाद इनके गांवों में भेजा गया जहां उनको होम क्वारंटाइन करा दिया गया। ये लोग कानपुर, लकड़वास, जगत आ िआसपास के गांवों के थे। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार से राज्य सरकार को सूचना मिल गई जिस पर स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी। मौके पर प्रभारी डा. सुरेश नाहर, पटवारी भगवती भट्ट, सचिव भूपेश भट्ट, बुद्धा कॉलेज के हेमंत चौबीसा आदि उपस्थित थे।
16 बसों से 460 प्रवासी पहुंचे

जगत. राजस्थान परिवहन निगम की 16 बसों में 460 प्रवासी मेवल क्षेत्र में पहुंचे। जगत के प्रभारी चंद्रजीन वाणि ने बताया जगत गांव के 62 महिला-पुरुष अपने गांव पहुंचे। उनको बेमला स्थित सेंटर पर जांच कर गांव के माध्यमिक विद्यालय में ठहराया गया। प्रवासी मेवल क्षेत्र के डूंगरपुर, सलूंबर, खरका, गींगला, जगत, वली, भींडर, लकड़वास आदि प्रवासी गांव पहुंचे।
फोर्टी का वेबिनार
फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) उदयपुर शाखा ने डिजिटलीकरण द्वारा बिजनेस प्रमोशन,साइबर क्राईम व सेक्युरिटी पर वेबिनार का आयोजन किया गया। ब्रांच को-चैयरमेन प्रवीण सुथार ने बताया कि स्पीकर करण गर्ग डिजिटल मार्केटिंग से बिक्री बढ़ाने, डिजिटल तकनीकी से बेहतर प्रबंधन, पेर्सनल ब्रांडिंग, इन्टरनेट पर डाटा संग्रह के साथ इंटरनेट क्राइम और साइबर क्राइम आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। स्पीकर जर्मनी के सक्षम गुप्ता ने अपनी बात रखी।

Home / Udaipur / मुंबई से तीन बसों में उदयपुर आए 96 प्रवासी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो