scriptvideo : मेहमान परिंदे विंटर हॉलिडेज पर पहुंचे बर्ड विलेज मेनार, अब वेलेंटाइन मना कर ही लौटेंगे अपने देस | Migratory Birds At Bird Village Menar Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : मेहमान परिंदे विंटर हॉलिडेज पर पहुंचे बर्ड विलेज मेनार, अब वेलेंटाइन मना कर ही लौटेंगे अपने देस

सर्दी के साथ उदयपुर जिले के बर्ड विलेज मेनार की खूबसूरती बढ़ रही है। कारण, प्रवासी पक्षी यहां के धंड तालाब और ब्रह्मसागर का रुख कर रहे हैं।

उदयपुरNov 27, 2017 / 04:39 pm

Umesh Menaria

menar
उमेश मेनारिया/ मेनार. बर्ड विलेज के नाम से मशहूर हुए मेनार के जलाशयों पर विदेशी मेहमान परिंदों का आना शुरू हो गया है शनिवार की शाम जब प्रवासी पक्षियों के झुंड ने धण्ड तालाब पर उतरने से पहले डूबते सूरज और इन मेहमान परिंदो का नजारा दिलकश था ।
विभिन्न प्रजातियों के पक्षी पहुंच चुके हैं जो जो सर्दी पड़ेगी इनकी संख्या में इजाफा होगा फरवरी के अंत तक इनका बसरा रहेगा मेनार के दोनों तालाब पर प्रतिवर्ष करीब 150 प्रजातियों के देशी विदेशी मेहमान परिंदा डेरा डालते हैं । मेनार के धण्ड तालाब एवम् ब्रह्म सागर एवम् इसके आस पास क्षेत्र के इलाकों में कुछ देशी और विदेशी पक्षियों का कलरव बरबस ही लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। हालांकि अभी आने वाले प्रवासी पक्षियों की संख्या शुरुआती दौर में है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक अब जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे वैसे इनकी संख्या में इजाफा होने लगेगा ।

Home / Udaipur / video : मेहमान परिंदे विंटर हॉलिडेज पर पहुंचे बर्ड विलेज मेनार, अब वेलेंटाइन मना कर ही लौटेंगे अपने देस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो