scriptvideo : उदयपुर में 40 लाख के अंडरपास का शहरी विकास मंत्री ने किया लोकार्पण, स्‍मार्ट सिटी और होगी स्‍मार्ट | Minister Shrichand Kriplani Inaugurates Underpass At Udaipur | Patrika News
उदयपुर

video : उदयपुर में 40 लाख के अंडरपास का शहरी विकास मंत्री ने किया लोकार्पण, स्‍मार्ट सिटी और होगी स्‍मार्ट

देशप्रेमियों के राष्ट्रहित में दिये योगदान से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत-कृपलानी

उदयपुरJan 03, 2018 / 08:13 pm

bhuvanesh pandya

shrichand kriplani
उदयपुर . नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने उदयपुर के महाराणा प्रताप गौरव केन्द्र के समीप 40 लाख की लागत से यूआईटी द्वारा नव निर्मित अंडरपास का लोकार्पण बुधवार शाम किया। कृपलानी ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास विश्वभर में अनन्य है। हमारे पुरोधाओं, वीर वीरांगनाओं द्वारा राष्ट्रहित में दिया गया अद्वितीय योगदान ही प्रमुख इस गौरव का आधार है, हमें उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर कृपलानी ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से किए गए कार्यों को ही आने वाली पीढि़यॉं याद रखती है। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र में विकास के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं ईमानदारी के साथ क्रियान्वित किये जाने की बात कही। इससे पूर्व कृपलानी एवं अतिथियों ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर अंडरपास का विधिवत शुभारंभ किया और अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने उदयपुर में नगर निगम, यूआईटी के साझे में विकास कार्यों की परिणति की सराहना की और कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए विश्व में अग्रणी स्मार्ट सिटीज के मापदण्डों को आधार बनाकर शहर को टॉप क्लास सिटी बनाने के समग्र प्रयास होंगे। कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के तहत चलाए जा रहे खुले में शौच मुक्ति अभियान को राजस्थान में गुणवत्ता एवं तीव्रता से चलाया जा रहा है। शीघ्र ही राज्य के सभी शहरी निकाय ओडीएफ हो जाएंगे। कृपलानी ने विधायक फूलसिंह मीणा के ग्रामीण क्षेत्रों के पट्टे एवं पेयजल योजनाओं को मंजूरी की मांग पर कहा कि सरकार कानूनी बाधाओं का व्यावहारिक हल निकालकर आमजन को यथासंभव राहत के प्रयास कर रही है। समारोह में नगर विकास प्रन्यास के अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली , महापौर चन्द्र सिंह कोठारी , जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ,राजस्थान सिंधी अकादमी के अध्यक्ष हरीश राजानी, बड़ी सादड़ी विधायक गौतम दक, उदयपुर उप महापौर लोकेश द्विवेदी, प्रताप गौरव केन्द्र के ओम प्रकाश, के.एस.गुप्ता, जी.एस.टांक, डॉ. देव कोठारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन पार्षद अतुल चण्डालिया ने किया।

Home / Udaipur / video : उदयपुर में 40 लाख के अंडरपास का शहरी विकास मंत्री ने किया लोकार्पण, स्‍मार्ट सिटी और होगी स्‍मार्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो