scriptउदयपुर के इस बॉयज हॉस्‍टल के हैं ऐसे हाल क‍ि बच्‍चे ये काम करने पर हो रहे हैं मजबूर | Mismanagement in Boys Hostel At Jhadol, Udaipur | Patrika News

उदयपुर के इस बॉयज हॉस्‍टल के हैं ऐसे हाल क‍ि बच्‍चे ये काम करने पर हो रहे हैं मजबूर

locationउदयपुरPublished: Dec 19, 2018 12:58:45 pm

Submitted by:

Pankaj

www.patrika.com/rajasthan-news

boys hostel

उदयपुर के इस बॉयज हॉस्‍टल के हैं ऐसे हाल क‍ि बच्‍चे ये काम करने पर हो रहे हैं मजबूर

मदनसिंह राणावत/झाड़ोल . तहसीलदार ने उपखण्ड क्षेत्र के ओगणा में अम्बेडकर बालक छात्रावास का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। यहां विद्यार्थी बुरे हाल में रहने को मजबूर मिले। कई तरह की अनियमियता मिली, वहीं वार्डन भी मौके से नदारद था। छात्रावास के बच्चे काफी परेशान हैं।
गंदगी से परेशान बच्चे खुले में जाते हैं शौच
तहसीलदार मनसुख डामोर मंगलवार को अचानक अम्बेडकर छात्रावास पहुंचे। शौचालय में गंदगी का अम्बार मिला था। नियमित सफाई नहीं की जा रही थी। बालक पास ही खुले जंगल में शौच कर रहे थे। बाथरूम में पानी नहीं था। वार्डन भी छात्रावास में नहीं था।
READ MORE : video : टारगेट पूरे नहीं करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम सेवकों को लगाई फटकार

बच्चों ने कहा कभी कभार ही आता है वार्डन
बच्चों ने बताया कि वार्डन कभी कभार छात्रावास में आकर चले जाते हैं। सरकार की योजना के अनुसार बच्चों को कोचिंग भी नहीं कराई जा रही है। बालकों के आवास कक्ष, भोजनशाला की स्थिति देखी, जिसमें भी अनियमियता मिली। तहसीलदार ने उच्चाधिकारी और सम्बंधित विभाग को रिपोर्ट भेजी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो