scriptन्यू स्पोट्र्स बोर्ड बिल्डिंग में खिलाडिय़ों के लिए बनेगा मॉडर्न जिम, सुविवि में खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी सुविधाएं | mlsu udaipur, Khelo India Scheme, Indoor stadium | Patrika News
उदयपुर

न्यू स्पोट्र्स बोर्ड बिल्डिंग में खिलाडिय़ों के लिए बनेगा मॉडर्न जिम, सुविवि में खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी सुविधाएं

मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड की नई बिल्डिंग तैयार हो गई है। आने वाले समय में इसके अंदर मॉर्डन जिम बनने वाला है
 

उदयपुरNov 06, 2019 / 07:21 pm

madhulika singh

sports

sports

उदयपुर .मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड की नई बिल्डिंग तैयार हो गई है। आने वाले समय में इसके अंदर मॉर्डन जिम बनने वाला है, जिससे खिलाडिय़ों को बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी। एमबी ग्राउण्ड के निकट करीब 1 करोड़ 22 लाख की लागत से स्पोट्र्स बोर्ड की नवनिर्मित बिल्डिंग भू सम्पत्ति विभाग की ओर से हस्तांतरित करने के बाद इसमें जिम स्थापित करने की कसरत शुरू हो जाएगी। करीब 15 से 20 लाख की लागत से यह जिम बनेगी। इसमें पावर और वेट लिफ्टिंग के संसाधन भी शामिल किए जाएंगे।
पुरानी जिम ऑडिटोरियम के पास शिफ्ट


विश्वविद्यालय की ओर से खिलाडिय़ों के लिए जो पूर्व में ग्राउण्ड के पास स्थित जिम को विवेकानंद ऑडिटोरियम के निकट शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में अब एमबी ग्राउण्ड पर आने वाले सैकड़ों खिलाडिय़ों को जिम की सुविधा नहीं मिल पा रही है, ऐसे में नई जिम बनाने की दरकार है। जहां पर अभी पुरानी जिम संचालित है वहां सुबह- शाम करीब 50 खिलाड़ी और स्टूडेंट व्यायाम करने आते हैं। विश्वविद्यालय ने यहां एक ट्रेनर भी लगा रखा है।
खेलो इंडिया स्किम में मिला इंडोर स्टेडियम


सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय को केन्द्र सरकार की खेलो इंडिया स्किम के तहत मल्टी परपज इंडोर स्टेडियम पहले ही मिल चुका है। करीब 7 करोड़ की लागत से बने इस इंडोर स्टेडियम में वालीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कराटे समेत तमाम इंडोर गेम्स होते हैं।
एकेडमी में निखरेगी प्रतिभाएं….


उभरते खिलाडिय़ों को खेल सुविधाएं देने के लिहाज से स्पोट्र्स बोर्ड की ओर से बैडमिंटन और चेस एकेडमी की शुरुआत भी कर दी गई है। ये खिलाड़ी भविष्य में विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाओं के रूप में नाम रोशन करेंगे। बोर्ड भविष्य में वालीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट एकेडमी की भी शुरुआत करने की तैयारी में लगा हुआ है।
प्रो. आनंद पालीवाल चेयरमैन

सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय स्पोट्र्स बोर्ड

Home / Udaipur / न्यू स्पोट्र्स बोर्ड बिल्डिंग में खिलाडिय़ों के लिए बनेगा मॉडर्न जिम, सुविवि में खेल प्रतिभाओं को मिलेंगी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो