scriptकिसानों के विकास में सहायक आधुनिक कृषि तकनीकी | Modern agricultural technology assisted in the development of farmers | Patrika News
उदयपुर

किसानों के विकास में सहायक आधुनिक कृषि तकनीकी

जिला सहकार संघ सभागार में हुए आयोजन

उदयपुरJan 31, 2019 / 12:09 am

Sushil Kumar Singh

udaipur news

किसानों के विकास में सहायक आधुनिक कृषि तकनीकी

उदयपुर. प्रतापनगर स्थित जिला सहकार संघ सभागार में बुधवार को कृषि व सहकारिता विषयक गोष्ठी में केंद्रीय कृषि एवं सहकारिता राज्यमंत्री गजेंद्रङ्क्षसह शेखावत ने विचार व्यक्त किए। सहकार भारती पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए शेखावत ने कहा कि सहकारिता एवं आधुनिक कृषि तकनीक किसानों के उन्नयन के लिए उपयोगी है।
बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद सामर, अखिल भारतीय डेयरी प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. गीता पटेल, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शांतिलाल शर्मा ने की। सहकार भारती अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा एवं महामंत्री गोपाल पालीवाल ने बताया कि मुख्यवक्ता शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता हमारी प्राचीनतम पद्धति है। यह एक जन-आन्दोलन है। आज हम विश्व में फसल उत्पादन एवं दुग्ध उत्पादन सहित कई क्षेत्रों में अग्रणी है इसका श्रेय सहकारिता को जाता है। हमारी संस्कृति में सेवा और समर्पण, सहयोग आज भी विश्व के समस्त देशों से आगे है। आवश्यकता है खेती कैसे उन्नत हो, अधिकाधिक उत्पादन हो और दलाल-बिचौलियों से बचते हुए सही दाम प्राप्त हो। केन्द्र सरकार की उल्लेखनीय योजनाओं को जिक्र करते हुए उनके सकारात्मक परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि आज विपणन के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण योगदान समूह बनाकर ऐसे संगठन खड़े करना जो छोटे-छोटे उत्पादकों को संरक्षण, संवद्र्धन, संग्रहण और विपणन का ऐसा केन्द्र बनें जिस हेतु बड़े से बड़ा व्यक्ति या समूह स्वयं उत्पादक के घर-द्वार पहुंचे।
प्रमोद सामर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन में सहकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका को सहकार भारती ने देश के 450 जिले एवं 27 राज्यों को पहुंचाने का अनवरत क्रम आज भी जारी है। अखिल भारतीय डेयरी प्रकोष्ठ प्रमुखा डॉ. गीता पटेल ने डेयरी एवं पशुपालन के क्षेत्र पर तथा प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा ने सहकारिता के दर्शन के बारे में अपने विचार रखे।
जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा, पूर्व विधायक नानालाल अहारी, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डायालाल लबाना, उपाध्यक्ष किरण नागौरी, पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष चन्दा जैन, सहकार भारती महिला प्रमुख डॉ. रचना करणपुरिया, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष डी.पी. मीणा, शंकरलाल पालीवाल, प्रधान सोनल मीणा, उपप्रधान केशव पटेल एवं अन्य मौजूद थे।

Home / Udaipur / किसानों के विकास में सहायक आधुनिक कृषि तकनीकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो