scriptलगातार हो रही बरसात से फूटा तालाब, पूरे गांव हुआ पानी-पानी, सलूंबर सराड़़ा मार्ग हुआ बंद | Monsoon Rain : Monsoon Rain In Rajsthan, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

लगातार हो रही बरसात से फूटा तालाब, पूरे गांव हुआ पानी-पानी, सलूंबर सराड़़ा मार्ग हुआ बंद

उपखंड क्षेत्र में स्थित बडगाम का खजूरिया तालाब फूटा पूरे गांव में फैला पानी

उदयपुरAug 17, 2019 / 05:04 pm

madhulika singh

sarada

लगातार हो रही बरसात से फूटा तालाब, पूरे गांव हुआ पानी-पानी, सलूंबर सराड़़ाा मार्ग हुआ बंद

सराडा. सराड़ा उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात से करीब-करीब सभी तालाब लबालब हो चुके हैं । नदी नालों में पानी की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है गोमती नदी पूरे वेग के साथ जा रही है क्षेत्र के केजड़ सेमारी चावंड सुरखंड खेड़ा हरचरण सहित सभी तलाब करीब-करीब लबालब हो चुके हैं क्षेत्र के बड़गांव गांव में स्थित खजुरिया तालाब जो करीब साढे तीन सौ बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है जो देर रात्रि को फूट गया जिससे पूरे बड़गांव गांव में पानी फैल गया ग्राम सरपंच ने बताया कि तालाब फूटने से सैकड़ों बीघा किसानों की फसल तबाह हो गई गांव में स्थित हॉस्पिटल एक टापू बन कर रह गया है पंचायत भवन के पास करीब 10 फीट पानी रोड पर बह रहा है जिसके चलते सराडा सलूंबर मार्ग बंद है इस तालाब को लेकर ना विभाग जिम्मेदारी ले रहा है नहीं ग्राम पंचायत यह तालाब पूरे खातेदारी जमीन में फैला होने की बात कही जा रही है ग्राम पंचायत ने अपने बलबूते पर पाल मरमत करने का काम करवाया था परंतु तेज बारिश और पानी के बहाव से चलते तलाब के गेट के पास से फूट गया

Home / Udaipur / लगातार हो रही बरसात से फूटा तालाब, पूरे गांव हुआ पानी-पानी, सलूंबर सराड़़ा मार्ग हुआ बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो