scriptजिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन | More than 51 thousand home quarantines of the district | Patrika News
उदयपुर

जिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन

– जिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन
– सर्वाधिक दस हजार से अधिक गोगुन्दा के
– कोटडा में सबसे कम

उदयपुरApr 09, 2020 / 10:56 am

bhuvanesh pandya

जिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन

जिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में कोरोना से बवाच के लिए विभिन्न टीमों ने स्क्रीनिंग कर 51128 लोगों को होम क्वारंटाइन किया था। इसमें सर्वाधिक गोगुन्दा ब्लॉक के 10018 लोग शामिल हैं, जबकि इस क्षेत्र के 3159 लोगों ने अपना होम क्वारंटाइन समय पूरा कर लिया है। इसी प्रकार जिले में सबसे कम कोटड़ा ब्लॉक के 1285 लोग हैं, जहां के 261 लोगों ने अपना समय पूर्ण कर लिया ह ।
——

फेक्ट फाइल ब्लॉक- कुल बीमार- होम क्वारंटाइन पूर्ण- होम क्वारंटाइन नियमित

बडग़ांव- 3035-1127- 1908

भींडर- 5317- 2547- 270

गिर्वा- 5318- 0- 5318

झाड़ोल- 3014- 362- 2652

खेरवाड़ा- 2746- 442- 2304
लसाडिय़ा- 4017- 1176- 2841

मावली- 5990- 1933- 4057

रिषभदेव- 3096- 712- 2384

सलूम्बर- 13652- 5187- 8465

सराड़ा- 10227- 3455- 6772

गोगुन्दा- 13177- 3159- 10018

कोटड़ा- 1546- 261- 1285
अरबन- 1103- 759- 344

अन्तरराष्ट्रीय- 750 740- 10

——–

इसलिए होम क्वारंटाइन कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच इसे बचाव के कई उपाय सामने आ रहे हैं, यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण दिख रहे हैं या उसके जैसे लक्षण दिख रहे है तो ये बेहतर है। किसी को भी सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार है और कोई अपने घर के लोगों के साथ अन्य लोगों को इस बीमारी से दूर रखना चाहते है तो होम क्वारंटाइन किया जाता है। इसका मतलब अपने घर में रहते हुए अपने आप को दूसरे लोगों से अलग कर लेना है। इससे कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा।
—-

होम क्वारंटाइन ऐसे करें ..

होम क्वारंटाइन के लिए एक हवादार कमरा चुनें जिसमें टॉयलेट भी हो। उस कमरे में अकेले नहीं रह पायें और आपके साथ कोई और भी हो तो दोनों में कम से कम एक मीटर की दूरी जरूरी। दोनों व्यक्ति घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखे। कोरोना के संक्रमण का शक होने पर किसी आयोजन में नहीं जाए। साबुन से हाथ धोएं और कम से कम 80 फ ीसदी अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें। घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज को न छुएं। सर्जिकल मास्क लगाकर रहें, हर 6.8 घंटे में मास्क बदल दें। मास्क का डिस्पोजल सही तरीके से करना होग।
—-

अधिकांश लोगों को जिनको होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है, वह पूरी हो रही है, लेकिन लोग अब स्वयं ही इतने सतर्क हो गए है कि वह बेवजह नहीं निकल रहे।
डॉ दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ उदयपुर

Home / Udaipur / जिले के 51 हजार से अधिक होम क्वारंटाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो