scriptआधे से अधिक श्रमिक नदारद | More than half the workers are absent | Patrika News
उदयपुर

आधे से अधिक श्रमिक नदारद

महानरेगा योजना मे नहीं थम रही धांधलीएक साईट पर मेट नदारदकई रसूखदारों के नाम भी मस्टररोल में

उदयपुरJun 01, 2020 / 05:41 pm

surendra rao

More than half the workers are absent

आधे से अधिक श्रमिक नदारद

उदयपुर. झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी योजना में धांधली थमने की नाम नही ले रही है। पत्रिका पड़ताल में मनरेगा योजना में कई प्रकार कर धांधली सामने आ रही है। पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोराणा में महानरेगा योजना में चल रहे कार्यो की पड़ताल करने पर आधे से अधिक श्रमिक मौके से गायब तो कहीं मेट गायब मिला।
पंचायत समिति क्षेत्र में चल रहे महानरेगा कार्यो का विकास अधिकारी द्वारा नियमित निरीक्षण करने को लेकर आदेश जारी किया गया। जिसमें सहायक अभियन्ता, सहायक विकास अधिकारी कनिष्ठ तकनीकि सहायक,ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, रोजगार सहायक, पंचायत सहायकों को हर कार्य पर वार अनुसार निरीक्षण करने को लेकर आदेश जारी किए। लेकिन कई ग्राम पंचायतों में तो नियमित निरीक्षण हो रहा है। कई ग्राम पंचायतों में निरीक्षण नही होने से मेटों द्वारा अनियमितता कर भुगतान उठाया जा रहा है। हर रोज का निरीक्षण करने का आदेश होने के बावजूद भी लगातार दो दिन तक निरीक्षण नही किया गया है। पांच दिन में सिर्फ एक दिन ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया
कई रसूखदारों के नाम मस्टरोल में
ग्रामीणों ने शिकायत कर बताया कि मस्टरोलों में कई रसूखदारों के नाम चलाए जा रहे है। ये रसूखदार कार्य स्थल पर जाकर पुन घर लौट जाते है। जब कोई भी निरीक्षण करने आता है तो फिर से कार्यस्थल पर पहुंच जाते है।

Home / Udaipur / आधे से अधिक श्रमिक नदारद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो