scriptvideo: जरूरतमंद लोगों के लिए तीन लाख से अधिक वस्त्र एकत्र:  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मेवाड़ का नाम | More than three lakh pieces of clothing were collected for the needy: | Patrika News
उदयपुर

video: जरूरतमंद लोगों के लिए तीन लाख से अधिक वस्त्र एकत्र:  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मेवाड़ का नाम

उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

उदयपुरMar 10, 2019 / 02:27 pm

Bhuvnesh

उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जरूरतमंद लोगों के लिए वस्त्र एकत्रित करने और उन्हें जरूरतमंदों को वितरित करने के अभियान के लिए उदयपुर राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।‘वस्त्रदान‘ अभियान के तहत अब तक करीब 76000 दानदाताओं द्वारा 3,29,250 कपड़े एकत्रित किए जा चुकेहैं। यह अभियान 120 से अधिक स्कूलों, 15 कॉलेजों व 30 एनजीओ तक पहुंच चुका है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के श्रेय से स्वयं को दूर रखते हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि ‘मैंने नहीं, बल्कि वस्त्रदान अभियान ने यह रिकॉर्ड जीताहै। इस पुरस्कार को मानवीय हृदय की खूबसूरती, भाईचारे की भावना और उदयपुर के सभी नागरिकों के गहरे जुड़ाव को समर्पित करता हूं। बताया कि ‘‘वस्त्रदान‘ अभियान को दिए जाने के एक अभिनव प्रयास के तौर पर शुरू किया था। इसकेलिए धन देने के लिए कुछ संगठनों को भी बोल सकता था, लेकिन ऐसा नहीं कर इस उल्लेखनीय शहर के नागरिकों, युवा लड़कों व लड़कियों को यह अहसास कराना चाहता था कि उनका कितना बड़ा दिल है।
मेवाड़ अब इस अभियान को वार्षिक आयोजन बनाने की योजना बना रहे हैं और उनका मानना है कि यह समर्पण दिए जाने के अनुशासन को प्रेरित करता है।उनका मानना है कि यह सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, स्थिरऔरनैतिकता से पूर्ण समाज की विषिष्टताहै। श्रेणी का पिछला विश्व रिकॉर्ड दुबई के पास था,जहां वर्ष 2016 में स्थानीय नागरिकों द्वारा 2,95,122 कपड़ों का दान किया गयाथा। मेवाड़ के इस अभियान में ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, ओमान, श्रीलंका एवं यूएई करीब 12 देशों से भी कपड़े दान किए गए हैं।

Home / Udaipur / video: जरूरतमंद लोगों के लिए तीन लाख से अधिक वस्त्र एकत्र:  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ मेवाड़ का नाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो