scriptसांसद बोले: मैं भी करूंगा रक्तदान, जल्द तैयार होगी ब्लड डायरेक्टरी | MP said: I will also donate blood, blood directory will be ready soon | Patrika News
उदयपुर

सांसद बोले: मैं भी करूंगा रक्तदान, जल्द तैयार होगी ब्लड डायरेक्टरी

रक्तदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए तथा शहर की 40 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र के 60 हजार को मिलाकर एक लाख लोगों की मुहिम

उदयपुरSep 23, 2019 / 12:55 pm

Bhuvnesh

सांसद बोले: मैं भी करूंगा रक्तदान, जल्द तैयार होगी ब्लड डायरेक्टरी

सांसद बोले: मैं भी करूंगा रक्तदान, जल्द तैयार होगी ब्लड डायरेक्टरी

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. जिले के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए तथा शहर की 40 हजार एवं ग्रामीण क्षेत्र के 60 हजार को मिलाकर एक लाख लोगों की स्वैच्छिक रक्त दाताओं के रूप में ब्लड डायरेक्टरी बनाने की मुहिम समर्पण की सूचना पुस्तिका एवं पोस्टर पोस्टर का विमोचन रविवार उदयपुर के यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित हॉल में हुआ। लोगों के द्वारा लोगों के लिए के संकल्प पर आधारित मुहिम समर्पण के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इस तरह की डायरेक्टरी के बारे में पहली बार सुना है। साथ ही उन्होंने इस मुहिम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 400 समर्पण साथियों की टीम जिस निस्वार्थ भाव से काम कर रही है, इससे निश्चित तौर पर रक्त के अभाव में मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने भी इस तरह की ब्लड डायरेक्टरी को समाज के लिए महत्वपूर्ण जरूरत बताया। उन्होंने कहां की मुहिम समर्पण के दौरान यदि उन्हें रक्तदान को अवसर मिलता है तो वह आगे जरूर आएंगे। महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने कई बार रक्तदान करने के अनुभव साझा किए और कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। रक्तदान करने के बाद सकारात्मक ऊर्जा का भाव पैदा होता है। डॉक्टर सचिन जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देकर कहा कि यह मुहिम 3 महीने पहले 2 लोगों की सोच से शुरू होकर आज 400 लोगों की समर्पण साथियों की टीम के रूप में काम कर रही है। यह मुहिम समर्पण बिना किसी संस्था तथा बिना किसी एनजीओ के कार्य कर रहे 400 समर्पण साथी 6 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले ब्लड कार्निवल उत्सव के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख लोगों से मिलकर उन्हें स्वैच्छिक रक्त दाताओं के रूप में प्रेरित करके उनका रक्त से संबंधित डाटा लेकर एक ब्लड डायरेक्टरी का निर्माण करेंगे। संचालन एडवोकेट बृजेंद्र सेठ ने किया। डॉक्टर मनीष चौधरी एवं डॉक्टर संजीव चौधरी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, डॉक्टर आनंद गुप्ता, डॉक्टर शंकर बामणिया, डॉ अनिल बंसल, डॉ तरुण व्यास, डॉ सुमित मित्तल, रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमावत, डॉ राजवीर सिंह पूर्व अध्यक्ष यू आर डी ए, बार एसोसिएशन अध्यक्ष भरत वैष्णव, एडवोकेट हेमंत जोशी, प्रोफेसर आनंद पालीवाल, सुरभि धींग, डॉक्टर यदुराज, डॉक्टर आदित्य, डॉ मृत्युंजय, डॉक्टर दिव्यांश, प्रोफेसर आरसी वर्मा, नरपत सिंह राठौड़, पीयूष चौधरी, डॉ संजीव चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे। डॉ अनिल बंसल एवं दीक्षा भार्गव जी ने आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो