scriptएमबी हॉस्पिटल में आज से फिर मिलेगी एमआरआई | MRI will again get MRI from today | Patrika News
उदयपुर

एमबी हॉस्पिटल में आज से फिर मिलेगी एमआरआई

– करीब एक माह से बंद थी एमआरआई मशीन- दो निजी केन्द्रों पर होगी जांच
– मरीज को ले जाने-लाने के लिए लगाई बस

उदयपुरJul 17, 2019 / 10:59 pm

Bhuvnesh

करीब एक माह से बंद थी एमआरआई मशीन

करीब एक माह से बंद थी एमआरआई मशीन

भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर . महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में बुधवार से एमआरआई की सुविधा शुरू हो जाएगी। हालांकि यह एमआरआई हॉस्पिटल से बाहर निजी एमआरआई सेंटर्स पर होगी, लेकिन इसके लिए मरीजों को कोई परेशानी नहीं उठानी पडेग़ी। हॉस्पिटल में जो मरीज एमआरआई के लिए पंजीयन करवाएंगे, उन्हें उसी दिन हॉस्पिटल से इन निजी केन्द्रों पर ले जाकर एमआरआई करवाई जाएगी। हॉस्पिटल से सेंटर्स पर जाने और लौटने के लिए बस लगाई जाएगी। चिकित्सालय प्रशासन ने हाल ही इसके लिए एक फर्म को जिम्मेदारी सौंपी है। उसने तय सस्ती दर के लिए दो एमआरआई केन्द्रों से अनुबंध किया है।
——–

ये रहेगी दर

एमआरआई ब्रेन – 2350

एमआर स्पेक्ट्रोकॉपी ब्रेन- 2100

एमआर एंजियोग्राफी ब्रेन- 1900

एमआर एंजियोग्राफी केरोटिड-2000

एमआर एंजियोग्राफी एब्डोमेन-2000

एमआर एंजियोग्राफी पेरिफेरियल, एमआरआई वेनोग्राफी- 1700
एमआर ब्रेन विथ परफ्यूजन, डिफ्यूजन, डायनेमिक कान्ट्रास्ट- 2700

एमआरआई सीवी जंग्शन- 2100

एमआरआई सिंगल स्पाइन सेगमेंट- 2400

एमआरआई ***** स्पाइन-2000

एमआरआई अब्डोमन- 800

एमआरआई पेल्विस- 900

एमआरआई अब्डोमन- 1000
एमआरआई थोरेक्स-800

एमआरआई ब्रेचीन प्लेक्सस- 1400

एमआरआई टीएम ज्वाइंट- 2200

एमआरआई सिंगल ज्वाइंट- 2200

एमआरआई डबल ज्वाइंट- 2200

एमआरआई प्रोस्टेट- 100

एमआरसीपी- 1200

ओरबिट-पीएनएस-800

एमआर मेयलोग्राफी-1900
एमआरआई स्क्रीनिंग- 1900

एनी स्पेसिफिक व्यू- 200

एमआर सिक्वेंसेस-100
(ये दर बाजार दर से करीब आधी है )

—-

अब एमआरआई करवाने के लिए आने वाले मरीजों को इन्तजार नहीं करना होगा, उन्हें बकायदा यहां से वाहन से तय एमआरआई केन्द्र पर ले जाया जाएगा, वहां से उन्हें फिर से हॉस्पिटल छोड़ा जाएगा। यही नहीं अनुबंध की तय शर्तों पर सस्ती दर पर एमआरआई होगी। जब तक अनुबंधित फर्म नई मशीन नहीं लगा देती, तब तक ये फर्म इन मरीजों की एमआरआई बाहरी केन्द्रों से करवाएगी।
डॉ लाखन पोसवाल, अधीक्षक महाराणा भूपाल हॉस्पिटल उदयपुर

—-

एमआरआई का काम आज से शुरू होगा। हमने शहर के दो एमआरआई केन्द्रों से बातचीत कर ली है। यहां जो मरीज आएंगे फिलहाल उन केन्द्रों पर उनकी तय सरकारी सस्ती दर पर एमआरआई करवाई जाएगी।
डॉ असलम नागरा, कंसलटेंट रेडियोलॉजिस्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो