scriptसलूंबर फतहनगर, भींडर व कानोड़ पालिका में पार्षद मनोनीत | nagar palika fatehnagar, bhinder, salumber, kanod, udaipur news | Patrika News
उदयपुर

सलूंबर फतहनगर, भींडर व कानोड़ पालिका में पार्षद मनोनीत

नगर निगम में अभी बेसब्री से इंतजार

उदयपुरJul 05, 2020 / 12:37 pm

Mukesh Hingar

नगर निगम

नगर निगम udaipur

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. नगर निगम में अभी पार्षदों के मनोनयन का बेसब्री से इंतजार है वहीं जिले की छोटी नगर पालिकाओं में पार्षदों का मनोनयन हो गया है। शुक्रवार को डीएलबी की ओर से पार्षदों के मनोनयन की सूची जारी की गई जिसमें उदयपुर की सभी नगर पालिकाओं में पार्षदों का मनोनयन कर दिया लेकिन नगर निगम की सूची जारी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार नगर निगम में पार्षदों के मनोनयन को लेकर कांग्रेस में अलग-अलग धड़े से कई नाम गए है ऐसे में अभी पार्टी तय नहीं कर पाई अंतिम सूची को।

पालिकाओं में इनको मनोनीत किया पार्षद
1. कानोड़ नगर पालिका : रोड़ीलाल, रायना बानु, गिरिराज सुथार, अमिताभ दक
2. फतहनगर-सनवाड़ नगर पालिका : थावरचंद बापना, गोवर्धन लाल खटीक, मोहम्मद हुसैन बोहरा, रादिया बानो
3. सलूंबर नगर पालिका : अंताउल्लाह खान, नारायण लाल भोई, रमेश मेघवाल, शबाना बानो
4. भींडर नगर पालिका : नुरूद्दीन बोहरा, गिरिजाशंकर चौबीसा, संगीता गांगावत, भैरूलाल मेघवाल
यूआईटी ने आरक्षित भूखंडों से साफ किया अतिक्रमण

उदयपुर. यूआईटी ने अपने आरक्षित भूखंडों से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए। कार्रवाई के दौरान वहां से तीन चारदीवारी व एक निर्मित कमरा ध्वस्त किया। सचिव अरुण कुमार हसिजा ने बताया कि राजस्व ग्राम बलीचा में कृषि मण्डी के पास यूआईटी के आरक्षित अलग-अलग भूखंडों पर तीन बाउण्डीवाल बनी थी व एक पर कमरा बना था। तहसीलदार वीरभद्र सिहं चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई कर सभी निर्माण ध्वस्त किए। इसी प्रकार पुरोहितों की मादड़ी में रोड नंबर 4 पर लगी जाली को हटाने की कार्रवाई भी की। इस अवसर पर यूआईटी की टीम में घनश्याम जरवार, गणपत शर्मा, जयदीप चौबीसा, हेमराज मेघवाल, लोकेन्द्रसिंह शक्तावत आदि शामिल थे।

Home / Udaipur / सलूंबर फतहनगर, भींडर व कानोड़ पालिका में पार्षद मनोनीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो