scriptहमारे उदयपुर की इस बैंक को एक मंच पर मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड | national award | Patrika News
उदयपुर

हमारे उदयपुर की इस बैंक को एक मंच पर मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड

national award मैगजीन बैंकिंग फ्रंटीयर मुंबई की ओर से उदयपुर की दी महिला समृद्धि बैंक प्रतिनिधियों को सौंपा गया अवार्ड

उदयपुरSep 22, 2019 / 02:49 am

Sushil Kumar Singh

हमारे उदयपुर की इस बैंक को एक मंच पर मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड

हमारे उदयपुर की इस बैंक को एक मंच पर मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड

उदयपुर. national award दी उदयपुर महिला समृद्धि बैंक bank को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने राष्ट्रीय स्तर के तीन अवार्ड एक साथ प्राप्त किए। मैगजीन बैंकिंग फ्रंटीयर मुंबई की ओर से गोवा में हुए आयोजन के दौरान बैंक प्रतिनिधियों को ये सम्मान सौंपे गए। बैंक अध्यक्ष विद्या किरण अग्रवाल ने बताया कि सहकारिता, आइटी एवं बैंकिंग की राष्ट्रीय स्तर की एक मात्र मेगजीन की ओर से हर वर्ष देश के 1600 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों के अतिरिक्त केन्द्रिय एवं स्टेट सहकारी बैंकों के मध्य नोमिनेशन प्राप्त किए जाते हैं। इसके आधार पर तय मानकों के आधार पर अवार्ड के लिए चयन होता है। इस कड़ी में महिला समृद्धि बैंक ने वर्ष 2018-2019 में बैंकिंग में नई तकनीकी के साथ ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं प्रारम्भ की, जिनमें आईएमपीएस, ग्रीन पिन, यूपीआई-भीम एप, भारत बिल पेमेंट सिस्टम आदि प्रमुख है। इन सभी सुविधाओं को देश की महिला बैंकों एवं राजस्थान के सभी सहकारी बैंकों में सर्वप्रथम महिला समृद्धि बैंक ने ही प्रारम्भ किया है। बैंकिंग में नई तकनीकी का तत्काल प्रयोग कर ग्राहकों को सुविधा देने के लिए त्वरित निर्णय करने, नई नई सुविधाओं को कम लागत मे प्रारम्भ करने एवं ग्राहकों को सहज सुलभ उपलब्ध कराने के साथ साथ वर्ष पर्यन्त बैंक की प्रगति को सम्मान देते हुए बैंकिंग फ्रंटीयर की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर महिला समृद्धि बैंक को उत्तर भारत का सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी बैंक अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट मोबाइल बैंकिंग एप एवं बेस्ट डाटा सिक्यूरिटी अवार्ड सहित कुल तीन अवार्ड सौंपे गए। राजस्थान सहकारिता में एक साथ तीन अवार्ड प्राप्त करने वाला यह एक मात्र सहकारी बैंक है। national award अवार्ड लेने वालों में अध्यक्ष अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिता मांडावत, बैंक निदेशक विमला मूंदड़ा, मीनाक्षी श्रीमाली, विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. किरण जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद चपलोत एवं आईटी हेड निपुण चित्तौड़ा शामिल थे।

Home / Udaipur / हमारे उदयपुर की इस बैंक को एक मंच पर मिले तीन राष्ट्रीय अवार्ड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो