script17th National Para Swimming Competition : उदयपुर में पहली बार होने जा रही है ये प्रतियोगिता, जुटेेंगे 26 राज्यों के पैरा स्वीमर्स | Patrika News
उदयपुर

17th National Para Swimming Competition : उदयपुर में पहली बार होने जा रही है ये प्रतियोगिता, जुटेेंगे 26 राज्यों के पैरा स्वीमर्स

17वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप खेलगांव में 5 नवंबर से होगी शुरू

उदयपुरOct 18, 2017 / 05:23 pm

ramakant sharma

para swimmers
उदयपुर . भारतीय पैराओलम्पिक कमेटी, नारायण सेवा संस्थान, पैरा स्पोट्र्स एसोसिएशन राजस्थान एवं महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 नवम्बर तक महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल पर 17वीं राष्ट्रीय पैरा स्वीमिंग चैम्पियनशिप होगी।

26 राज्यों के 400 तैराक आएंगे : आयोजन समिति अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि झीलों की नगरी में पहली बार पैराओलंपिक तैराकी प्रतिभाओं में हौसलों से लबरेज नामी पैराओलंपिक स्विमिंग खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैम्पियनशिप में 26 राज्यों से लगभग 400 तैराक (275 पुरुष व 125 महिलाएं) के भागीदार बनने की उम्मीद है। इस राष्ट्रीय महाकुंभ के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक कैलाश मानव, अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, उपाघ्यक्ष जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला, सचिव दिनेश उपाध्याय, तकनीकी निदेशक डॉ. वी.के. डबास, तकनीकी सचिव महेश पालीवाल होंगे।
READ MORE: World Menopause Day : मेनोपॉज में 60 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं रहती हैं तनावग्रस्त, पारिवारिक संबंध होते हैं प्रभावित


विभिन्न श्रेणियों में होंगे 360 मुकाबले
चैम्पियनशिप के तकनीकी निदेशक डॉ. वी के डबास ने बताया कि देश के कुशल 50 कोच व 30 तकनीकी अधिकारी के सान्निध्य में इस चैम्पियनशिप में विभिन्न श्रेणियों की कुल 360 तैराकी स्पर्धाएं होंगी। जिनमें सीनियर वर्ग (19 वर्ष या उससे अधिक) जूनियर वर्ग (15-18 वर्ष आयु वर्ग) सब जूनियर (10 से 14 वर्ष आयु वर्ग) तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग श्रेणी में (एस 1- एस 10 ) कुल 10 दिव्यांग वर्ग, नेत्रहीन श्रेणी में (एस 11 – एस 12) दो वर्ग होंगे। जबकि मानसिक दिव्यांग श्रेणी में एस 14 वर्ग तय किए गए हैं। प्रतियोगिता मानक अन्तरराष्ट्रीय तैराकी नियमों के आधार पर होगी जिसमें भारत में पहली बार सही समय व दूरी मापन के लिए ऑटोमेटिक ऑफिशिएटिंग इक्विपमेंट (एओपी) का उपयोग होगा। भारतीय पैराओलंपिक कमेटी के सीईओ कैप्टन एस शमशाद ने बताया कि चैम्पियनशिप में अखिल भारतीय, अन्तरराष्ट्रीय तैराक, अर्जुन पुरस्कार विजेता व राज्यस्तरीय स्पर्धाओं के विजेता तैराक भी भाग लेंगे। चैम्पियनशिप के रेफरी बेंगलूरु के एस.आर सिंधिया व करनाल ( हरियाणा) के कंवलजीत सिंह होंगे।

उद्घाटन समारोह में ये रहेंगे मौजूद
5 नवम्बर को चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह के लिए केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय खेल राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, खेल राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर सहित खेल से जुड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
para swimmers
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो