scriptनीट पीजी काउंसलिंग में देरी के कारण आज से रेजिडेंट्स हड़ताल पर | NEET 2021, NEET Counselling, Resident Strike, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के कारण आज से रेजिडेंट्स हड़ताल पर

Resident Strike, NEET 2021 करीब 400 रेजिडेंट्स नहीं करेंगे ड्यूटी, सेवाएं होंगी प्रभावित, अन्य चिकित्सकों की व्यवस्था के लिए चिकित्सालय प्रशासन ने की मशक्कत

उदयपुरNov 28, 2021 / 10:54 pm

madhulika singh

neet.jpg
उदयपुर. नीट पीजी काउंसलिंग में हो रही देरी को लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज सहित हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट व अम्बामाता जिला अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टर्स सोमवार से हड़ताल पर जाएंगे। वे ओपीडी, आईपीडी और इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर में काम बंद रखेंगे। करीब 400 रेजिडेंट्स के एक साथ हड़ताल पर जाने के कारण सेवाएं प्रभावित होंगी। लोगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्थाओं में लगा रहा। आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल ने बताया असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सीनियर रेजिडेंट्स व विभागाध्यक्षकों की ड्यूटी लगाकर कार्य करवाया जाएगा। रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नवरतन शर्मा ने बताया कि नीट पीजी कॉउंसलिंग में फि र से कोर्ट में 6 जनवरी की तारीख मिलने से देश भर के रेजिडेंट डॉक्टर्स आक्रोशित है। लगातर हो रही देरी और शांतिपूर्ण तरीको से अपनी बात रखने के बाद भी केंद्र सरकार कोर्ट मामले को गंभीरता से लेने के बजाय तारीखों में उलझा रही है। राजस्थान के समस्त रेजिडेंट एसोसिएशन इसे लेकर अब विरोध कर रहे हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि जब तक इस पर निर्णय नहीं होता तब तक विरोध जारी रहेगा। एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि हर विभाग का एक रोस्टर तैयार कर लिया है, ताकि इससे आम लोगों को परेशानी नहीं हो। हमने 12-12 घंटे की ड्यूटी भी जरूरत के अनुसार लगा दी है।

Home / Udaipur / नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के कारण आज से रेजिडेंट्स हड़ताल पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो