scriptउदयपुर की नीतू के नाम वल्र्ड रिकॉर्ड, रेप की घटनाओं के ख‍िलाफ कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक आवाज की बुलंद | Neetu Chopra Makes World Record, 4600 km in 18 days, Udaipur | Patrika News

उदयपुर की नीतू के नाम वल्र्ड रिकॉर्ड, रेप की घटनाओं के ख‍िलाफ कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक आवाज की बुलंद

locationउदयपुरPublished: Aug 03, 2020 09:14:55 pm

Submitted by:

madhulika singh

– नीतू चोपड़ा ने 18 दिन में 4600 किमी. का सफर कर बनाया विश्व कीर्तिमान

neetu_chopra.jpg
उदयपुर. हैदराबाद में डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के गैंग रेप की घटना के विरोध में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4600 किमी सोलो राइड कर लड़कियों को घर से बाहर निकलो का संदेश देने वाली उदयपुर की नीतू चोपड़ा का नाम वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है । चोपड़ा ने इस पूरे सफर में कहीं होटल में ठहराव या भोजन नहीं किया । चोपड़ा ने कश्मीर में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री में तो वहीं कन्याकुमारी में 48 तापमान में भी सफर जारी रखा । नीतू बेटियों के लिए कैंपेन करने वाली विश्व की पहली महिला बनी हैं। नीतू महज 18 दिन में 4600 किमी का सफर कर 10 राज्यों में आत्मसुरक्षा का पैगाम देने वाली एक्टिवा राइडर बन चुकी है । नीतू ने 15 दिसंबर 2019 को रामबन (कश्मीर) से यात्रा शुरू की तथा 3 जनवरी 2020 (2 सर्विस दिन शामिल) को कन्याकुमारी होते हुए हुए त्रिवेंद्रम में यात्रा का समापन कर एमटीवी रोडीज के ऑडिशन में दिल्ली पहुंची थीं। नीतू की यात्रा का जिक्र एमटीवी के शो पर भी किया गया ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो