scriptबैंक में नेट बंद | Net closure in bank | Patrika News
उदयपुर

बैंक में नेट बंद

मायूस लौटे किसान

उदयपुरJul 18, 2019 / 02:42 am

surendra rao

Net closure in bank

बैंक में नेट बंद

उदयपुर. झाड़ोल. उपखण्ड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में बीएसएनएल की सेवा ठप होने से बैंकों में काम काज ठप रहा वहीं ऑनलाइन से सम्बन्धित कई कार्य बाधित रहे। कॉपरेटिव बैंक में नेट बन्द होने से फसली ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी नहीं हो पा रहे हैं। कई किसान प्रतिदिन निराश लौट रहे हैं। बैंकों में नेट नहीं चलने से उपभोक्ता दिन भर परेशान रहे व शाम को मायूस लौट रहे हैं। वही एमडी आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि समस्या सही है। शीघ्र नहीं नई डिश लगा दी जायेगी।
तीन दिन से बंद है टेलीफोन की टिनटिन

-विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई
खेरोदा. कस्बे में विगत तीन दिनों से बीएसएनएल की मोबाइल व टेलिफोन सेवा बंद होने से उपभोक्ता खासे परेशान हैं। शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं में रोष है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बीएसएनएल की सेवा बाधित होने से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा और न ही बेसिक फोन काम कर रहे हैं। जिससे परेशान उपभोक्ता मोबाइल लेकर कभी छत तो कभी ऊंचे स्थानों पर जाते हैं, उसके बाद भी बात नहीं हो पाती, उपभोक्ताओं ने शीघ्र ही समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

Home / Udaipur / बैंक में नेट बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो