scriptउदयपुर: नवजात बालक-बालिका की ये दास्तां आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी, नन्हीं नवजात को काट लिया था जानवर ने, मिले चोटों के निशान  | New born boy and girl found at udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर: नवजात बालक-बालिका की ये दास्तां आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी, नन्हीं नवजात को काट लिया था जानवर ने, मिले चोटों के निशान 

उदयपुर मुख्यालय पर स्थित महाराणा पन्नाधाय चिकित्सालय में दो नन्हे मेहमान आए हैं

उदयपुरSep 01, 2017 / 01:01 pm

Mohammed illiyas

New born boy and girl found at udaipur
उदयपुर. उदयपुर मुख्यालय पर स्थित महाराणा पन्नाधाय चिकित्सालय में दो नन्हे मेहमान आए हैं, जिसमें एक नवजात लडक़ा तो खेरवाड़ा के पास गांव में प्रसव के बाद छोड़ा गया जबकि नवजात लडक़ी चिकित्सालय के बाहर लगे पालना में आई। मासूम लडक़ी को किसी जानवर के काटे जाने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दो दिन पूर्व जन्मी नवजात बालिका का परित्याग करते हुए मां-बाप ने पालने में छोड़ दिया।
संभावना है कि बालिका के परित्याग के दौरान शायद अलार्म नहीं बज पाने के कारण बालिका का सुबह पता चला, लेकिन उस दौरान शायद किसी जानवर ने काट लिया। उसके चेहरे एवं हाथ में चोट के निशान मिले। बाल कल्याण समिति उदयपुर के सदस्य हरीश पालीवाल ने बताया कि बच्ची की नाजुक हालत पर उसे नर्सरी में भर्ती कराया गया तथा बाल चिकित्सालय की टीम ने बालिका का इलाज शुरू करवाया। इसी तरह खेरवाडा पंचायत समिति के पास एक गांव में बालक का परित्याग किया गया है। बालक के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बालक को चिकित्सालय में भर्ती कराया है। बालक पूर्णत: स्वस्थ्य है।
READ MORE: नो-कर्सिव पर अब गिरफ्तारी तभी, जब कोर्ट कहे..उदयपुर के एक प्रकरण में सुनवाई पर आया निर्णय


झाडियों में मिली बालिका अब स्वस्थ्य हुई
केसरियाजी के निकट गत दिनों मिली नवजात बालिका पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर बाल कल्याण समिति ने चाइल्ड लाइन उदयपुर को प्रतिदिन चिकित्सालय जाकर बच्ची की देखरेख करने व स्वास्थ्य प्रगति रिपोर्ट बनाने और स्वस्थ होने पर उसे सुरक्षित राजकीय शिशु गृह में प्रवेशित कराने के आदेश दिए। गौरतलब है कि 11 अगस्त की रात्रि बच्ची झाडिय़ों में मिली थी। 
ये भी पढ़ें- बच्चों के स्वास्थ्य जांच
गुड़ली. हिन्दुस्तान जिंक देबारी और सेवा मन्दिर संस्थान की ओर से संचालित खुशी सेन्टर के बच्चों की स्वास्थ्य जांच करवाई गई। अमेरीकन हॉस्पिटल में 140 बच्चों की स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां दी गई। इसके साथ ही 30 महिलाओं की स्वास्थ्य की भी जांच की गई।

Home / Udaipur / उदयपुर: नवजात बालक-बालिका की ये दास्तां आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगी, नन्हीं नवजात को काट लिया था जानवर ने, मिले चोटों के निशान 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो