scriptन‍िर्जला एकादशी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक महिलाएं रही निर्जल व्रत | Nirjala Ekadashi Vrat, kite Flying, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

न‍िर्जला एकादशी पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक महिलाएं रही निर्जल व्रत

मेनार में पालकी में बिराजे ठाकुर जी नही निकले नगर भ्रमण पर

उदयपुरJun 03, 2020 / 05:39 pm

madhulika singh

menar.jpg
मेनार . निर्जला एकादशी मंगलवार को मनाई गई। 24 एकादशी में सबसे बड़ी एकादशी निर्जला पर महिलाओं ने निर्जल व्रत रखा । एकादशी पर व्रत रखने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन व्रत रखने वाले जातको ने सूर्योदय से सूर्यास्त तक जल ग्रहण नहीं किया। भगवान विष्णु को यह व्रत सबसे प्रिय है। निर्जला एकादशी पर मेनार कस्बे के ठाकुर जी मन्दिर में प्रतिमा का विशेष श्रंगार हुआ लेकिन कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन के चलते सदियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन इस बार नही किया इस बार ठाकुर जी की राम रेवाड़ी नही निकली। पुजारी द्वारा मन्दिर परिसर में ही पालकी रखकर ठाकुर जी विराजित कर पूजा अर्चना की गई। हर वर्ष की भांति इस बार गाँव मे ठाकुर जी की राम रेवाड़ी नही निकाली गई। मंदिर परिसर में भी पूजा अर्चना के दौरान पुजारी के अलावा समिति संख्या में दर्शनार्थी मौजूद थे। इधर भक्तों द्वारा घर से ही उपासना की गई । मन्दिर परिसर के यहां दीप प्रज्वल्लित कर मनोरथ कामना की गई। निर्जल व्रत रहने वाले जातकों ने देर शाम आरती के बाद जल ग्रहण एव प्रसाद से अपना व्रत खोला । निर्जल व्रत के अलावा भक्तों ने उपवास रखा। इधर ओंकारेश्वर चौक के यहां ठेलो पर आम फल की बिक्री अत्यधिक हुई। ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाते हुए नजर आये ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो