scriptथोड़ी सी राहत, बताने लायक कुछ नहीं | Somewhat relief, Nothing worth to say | Patrika News
उदयपुर

थोड़ी सी राहत, बताने लायक कुछ नहीं

मुख्यमंत्री ने अपनों को किया नाउम्मीद

उदयपुरMar 08, 2017 / 06:21 pm

shailendra tiwari

झालावाड़. राज्य बजट में मुख्यमंत्री ने जिले को कई सौगातें दी है। हालांकि बजट में जिले को कोई विशेष पैकेज नहीं मिला लेकिन खानपुर के समीप परवन नदी पर बनने वाले अकावद बांध के लिए १ हजार करोड़ रुपए की घोषणा की है। वहीं इस परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की योजना घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार को जारी कागजी औपचारिकताएं पूरी करने की घोषणा भी बजट में की।
होंगे विकास के कार्य 

बजट में झालरापाटन स्थित सूर्य मंदिर को विकास के लिए भी बजट जारी किया। हालांकि बजट में इसकी राशि का उल्लेख नहीं किया लेकिन इसके विकास के लिए जल्द राशि दी जाएगी। इसके तहत मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उधर झालावाड़ स्थित दरगाह को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा बजट में की। 
पोस्ट स्टोरेज का होगा निर्माण 

बजट में झालरापाटन में पोस्ट स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जल्द राशि स्वीकृत होगी। 

मेडिकल कॉलेज में बनेगी स्किल लैब

मेडिकोज को प्रायोगिक कार्य सिखाने के लिए अब जल्द सिम्युलेटर (डमी) पर अध्ययन कराया जाएगा। इसके लिए स्किल लेब का निर्माण किया जाएगा। इसमें नर्सिंगकर्मियों व चिकित्सकों को मरीजों की बीमारियों का लाइव प्रजेंटेशन सिम्युलेटर पर देखने को मिलेगा। उधर चछलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने की घोषणा बजट में कही। 
ये मिले नए संकाय 

राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर संकाय में समाजशास्त्र व वाणिज्य में ईएएफएम में स्नातकोत्तर की घोषणा की। इसी तरह झालरापाटन में उपकोष कार्यालय के भवन के लिए बजट की घोषणा भी की गई। वहीं झालावाड़ के जिला कारागृह के लिए भी बजट की घोषणा की। 
धरी रह गई घोषणाएं 

जिले को राज्य बजट से कई उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हुई। इसके तहत कोलाना हवाई पट्टी के लिए बजट घोषणा में कुछ भी नहीं बोला गया। वहीं रैन बसेरा के पुनर्निर्माण के लिए भी बजट में घोषणा नहीं की। इसी तरह तरह शिक्षा के क्षेत्र में आयुर्वेद, वेटेनरी कॉलेज की घोषणाएं नहीं होने से राज्य कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। इससे राज्य कर्मचारियों में मायूसी है।
क्या नहीं मिला

-कोलाना हवाई-पट्टी के लिए बजट नहीं मिला। 

-झिरनियां से तीनधार तक बनने वाले बायपास के लिए बजट स्वीकृति नहीं।

-आयुर्वेद व वेटेनरी कॉलेज का रहा इंतजार।

-मेडिकल कॉलेज में प्रोफेशनल कोर्सेज की घोषणा। 
– रैनबसेरा के पुनर्निंर्माण के लिए कोई बजट स्वीकृत नहीं। 

क्या मिला

परवन बांध के लिए दिए १ हजार करोड़

-झालरापाटन स्थित वानिकी महाविद्यालय में नए संकाय

-झालरापाटन स्थित सूर्य मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जारी होगा बजट
-झालरापाटनद में पोस्ट स्टोरेज के निर्माण समेत उपकोष कार्यालय के निर्माण के लिए बजट की घोषणा। 

-मेडिकल कॉलेज में बनेगी स्किल लेब

-चछलाव स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत 

Home / Udaipur / थोड़ी सी राहत, बताने लायक कुछ नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो