scriptउदयपुर में नॉर्थ जोन इन्टर स्टेट बेडमिटंन चैम्पियनशिप 9 अक्टूबर से, 7 राज्यों की टीमें लेंगी भाग | North Zone Inter State Badminton Championship on 9th October | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में नॉर्थ जोन इन्टर स्टेट बेडमिटंन चैम्पियनशिप 9 अक्टूबर से, 7 राज्यों की टीमें लेंगी भाग

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 04, 2018 / 10:08 pm

madhulika singh

north zone inter state badminton

नॉर्थ जोन इन्टर स्टेट बेडमिटंन चैम्पियनशिप 9 अक्टूबर को

प्रमोद सोनी/उदयपुर. राजस्थान बेडमिटंन संघ द्धारा नार्थ जोन इन्टर स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिनों होगा। इस प्रतियोगिता में कुल 7 राज्यों की टीमें सीनियर एवं जूनियर वर्ग में भाग लेगी। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मु कश्मीर, चण्डीगढ, पंजाब एवं राजस्थान सम्मिलित है। व समस्त टीमें 8 अक्टूबर को सुबह उदयपुर पहुचेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ 9 अक्टूबर को होगा। व दो चरणों में प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें पहले मिश्रित टीम चैम्पियन का आयोजन सीनियर व जूनियर वर्ग में तथा इसके बाद 10 वर्गो में व्यक्तिगत प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पहले चरण में मिश्रित टीम चैम्पियनशिप सीनियर एवं जूनियर वर्ग में 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। इसमें प्रत्येक टीम की ओर से 5 पुरुष व 5 महिला सीनियर वर्ग में तथा 5 बालक व 5 बालिका जूनियर वर्ग में खेलेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान राजस्थान बेडमिटंन संघ के अध्यक्ष महेश इनाणी ने राजस्थान टीम की घोषणा की। राजस्थान टीम में सीनियर वर्ग में उदयपुर के हर्ष चपलोत, अलवर के डेनिस श्रीवास्तव व शुभम पटेल, जयपुर के ऋतुराज चैधरी, प्रियंका कुमावत, योशिता माथुर, बर्मा मीणा, कर्मा मीणा एवं जोधपुर के प्रेमसिंह तथा जूनियर टीम में उदयपुर के हर्ष चपलोत, दिशांत सुखवाल व मूमल चौहान, अलवर के शुभम पटेल व अनुष्का मेहता, जयपुर की योशिता माथुर, टोंक के खावर जमाल एवं जोधपुर की साक्षी असरानी द्वारा प्रतिनिधित्व किया जायेगा। राजस्थान टीम के मेनेजर दौसा के चंद्रेश शर्मा, कोच जोधपुर के राज सारस्वत एवं क्रिडा परिषद् उदयपुर की सुनिता भण्डारी रहेंगे।
आयोजन समिति के चेयरमेन यंशवंत आंचलिया ने बताया कि सभी टीमों की प्रविष्टिया आ चुकी है।
राजस्थान बेडमिटंन संघ के सचिव के के शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताएं स्थल अटल बिहारी वाजपेयी इनडोर स्टेडियम में होगी। समिति के सचिव च्रद्रकांत शर्मा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राजस्थान से 10 अम्पायर होगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो