scriptअब कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाली सीएचसी-पीएचसी पर रिजर्व रहेंगे पांच से दस बैड | Now five to ten beds will be reserved on CHC-PHC coming on Kumbhalgarh | Patrika News
उदयपुर

अब कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाली सीएचसी-पीएचसी पर रिजर्व रहेंगे पांच से दस बैड

– लगेंगे अतिरिक्त चिकित्सक
– चिकित्सा विभाग ने शुरू की तैयारियां
– आठ दिसम्बर तक चिकित्सकों के अवकाश निरस्त

उदयपुरDec 01, 2022 / 08:58 am

bhuvanesh pandya

uu.jpg

– चिकित्सा विभाग ने शुरू की तैयारियां

शहर में 4 से 7 दिसम्बर तक होने वाले जी- 20 शेरपा सम्मेलन को लेकर कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाली सीएचसी-पीएचसी पर पांच से दस बैड रिजर्व रहेंगे। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त चिकित्सकों को लगाया जाएगा। इतना ही नहीं जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है, इसे लेकर सभी चिकित्सकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।कुंभलगढ़ मार्ग की सीएचसी व पीएचसी में अब अतिरिक्त सीनियर डॉक्टर्स लगाए जाएंगे, वहीं हर सरकारी हॉस्पिटल में इमरजेंसी दवाइयां व विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।

————

– कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों पर पांच से दस बैड रिजर्व रहेंगे। इमरजेंसी दवाइयां, नर्सिंग स्टाफ व अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाएगा, ताकि किसी भी िस्थति में समस्या u हो। आने वाले मेहनमानों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
जी-20 के चिकित्सा विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि फिलहाल व्यवस्थाएं देखकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारी इन केन्द्रों पर जाकर जांच कर रहे हैं।
– सीएचसी- गोगुन्दा व पदराड़ा और सायरा पीएचसी का डॉ. अशोक आदित्य ने निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी।- जीएस राव ने लोसिंग व कठार पीएचसी का निरीक्षण किया, वहीं डॉ रागिनी अग्रवाल ने सीएचसी डबोक की जांच की।
——–

ये रहेगी अतिरिक्त व्यवस्थाएं

कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों पर पांच से दस बैड रिजर्व रहेंगे। इमरजेंसी दवाइयां, नर्सिंग स्टाफ व अन्य व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाएगा, ताकि किसी भी िस्थति में समस्या u हो। आने वाले मेहनमानों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।

Home / Udaipur / अब कुंभलगढ़ मार्ग पर आने वाली सीएचसी-पीएचसी पर रिजर्व रहेंगे पांच से दस बैड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो