scriptअब यूं खेल करने लगा विभाग, ताकि छुपा सके हकीकत | Now the department started playing like this, so that it could hide | Patrika News
उदयपुर

अब यूं खेल करने लगा विभाग, ताकि छुपा सके हकीकत

कम कर रहे जांचे , कई ब्लॉक तो करना ही नहीं चाहते कोरोना जांच
जांचें हुईं कम तो संक्रमितों की संख्या भी घटी: जिले में 332 पॉजिटिव
तीसरी लहर में अब तक छह मौतें
सीमेंट फैक्ट्री मावली में मिले पांच संक्रमित

उदयपुरJan 28, 2022 / 08:36 am

bhuvanesh pandya

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से लेकर कार्मिकों ने पॉजिटिव लोगों की संख्या कम दिखाने के लिए नया खेल शुरू कर दिया है। जिला कलक्टर से लेकर राज्य स्तरीय अधिकारियों के कहने के बाद भी ये लोग काम करने के लिए तैयार नहीं हैं। ये कार्मिक कम जांचे कर रहे है, ऐसे मेंं लोगेां की आंखों में धूल जा रही हैे, क्योंकि वास्तविक कि तने कोरोना पॉजिटिव लोग क्षेत्र मेंं हैं, उसका पता नहीं चलता और वे लोग संक्रमण फैला रहे है, विभागीय लापरवाही हर व्यक्ति को भारी पड़ रही है।
——-

332 पॉजिटिव

जिले में गुरुवार को 332 पॉजिटिव मिले। खास बात यह है कि जांचें कम होने से पॉजिटिव लोगों की संख्या भी घट गई है। अब तक संख्या काफी ज्यादा थी, जबकि अब कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन खतरा घटा नहीं है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि कुल 1688 की रिपोर्ट पर 1356 नेगेटिव मिले। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 215 मरीजों में 25 कोरोना वॉरियर्स, 108 नए केस, 78 क्लॉज कांटेक्ट व 4 माइग्रेन्ट सामने आए हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 117 कुल पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 13 कोरोना वॉरियर्स, 39 क्लोज कांटेक्ट व 65 न्यू केस मिले। अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 68151 हो चुकी है। इसमें से कुल 63698 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 3693 हो चुकी है, जबकि 3601 होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 760 लोगों की मौत हो चुकी है। सीमेंट फैक्ट्री मावली में 5 संक्रमित सामने आए हैंं। जिले में तीसरी लहर में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक मौत जो ओमिक्रॉन से हुई है, उसे विभाग ने कोरोना से मौत होना नहीं माना है।

Home / Udaipur / अब यूं खेल करने लगा विभाग, ताकि छुपा सके हकीकत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो