scriptVideo – सर्दी के बीच शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह | panchayat-samiti-zila-parishad-chunav-udaipur-latest-live-update | Patrika News
उदयपुर

Video – सर्दी के बीच शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

सुबह 7.30 बजे शुरू हुआ मतदान

उदयपुरNov 23, 2020 / 11:13 am

Mukesh Hingar

उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में मतदान स्थल पर पहुंची महिलाएं।    — प्रमोद सोनी

उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में मतदान स्थल पर पहुंची महिलाएं। — प्रमोद सोनी

उदयपुर. जिला परिषद और पंचायत समिति में क्षेत्र के विकास की बात रखने के लिए पहले चरण में जनता अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए सोमवार को मतदान शुरू हुआ।
सुबह-सुबह मतदान के दौरान सुबह सर्दी का असर जरूर दिखा, सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ मतदाता पहुंचे तो कोरोना से बचाव को लेकर मुंह पर मास्क लगाए आए थे।
सुबह मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर कतारें लग गई, सर्दी का असर होने के बावजूद भी लोगों में वोट को लेकर उत्साह देखा गया था। महिलाएं भी अपने पहचान पत्र बताते हुए जोश व उत्साह का अहसास करा रही थी। आदिवासी अंचल झाड़ोल व कोटड़ा में भी वोट को लेकर लोगों में खुशी थी। कोरोना के बढ़ते केस की चिंता जरूर है लेकिन लोगों ने मतदान के साथ ही गाइड लाइन की पालना कर जागरूकता का संदेश दिया है।
सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखे थे। जिला परिषद के वार्ड 1 से 9 तक के सभी वार्ड तथा वार्ड 42 व 43 में व झाड़ोल, फलासिया, कोटड़ा, सायरा व गोगुन्दा पचंायत समिति में मतदान शुरू हुआ।
एक नजर में चुनाव

– 7.30 से शाम 5 बजे मतदन का समय
– 5 पंचायत समितियों के वार्डों में मतदान
– 11 जिला परिषद वार्डोँ में भी मतदान
– 93 वार्ड पंचायत समितियों के
– 400 वाहनों का होगा उपयोग
– 681 मतदान दल
– 28 रिर्जव मतदान दल
– 201 ग्राम पंचायतें पहले चरण में शामिल

Home / Udaipur / Video – सर्दी के बीच शुरू हुआ मतदान, मतदाताओं में दिखा उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो