scriptपंचायतीराज चुनाव : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका 8 दिसम्बर को | panchaytiraj election add to name in voter list | Patrika News
उदयपुर

पंचायतीराज चुनाव : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका 8 दिसम्बर को

रविवार को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व हटाने की प्रक्रिया रहेगी। जिनका नाम जुड़वाना है वह फार्म भरकरबीएलओ को देवें

उदयपुरDec 06, 2019 / 05:00 pm

Chandan

voter

voter

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर.पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 को लेकर तैयार की जा रही निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पूर्व में इसके लिए बूथ स्तर पर पुनरीक्षण का कार्यक्रम 6 व 7 दिसम्बर को तय किया था लेकिन राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलनों के कारण इसमें बदलाव कर दिया गया। अब 8 दिसम्बर को ही मतदान बूथ पर सभी प्रगणक के तौर पर लगे शिक्षकों को अनिवार्य रुप से उपस्थित रहना पड़ेगा। रविवार को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने व हटाने की प्रक्रिया रहेगी। जिनका नाम जुड़वाना है वह फार्म भरकर
बीएलओ को देंं साथ ही जिनका नाम हटाना है उसके लिए भी आवेदन भरने की कार्रवाई की जाएगी।
पंचायतीराज चुनाव से पहले यह अंतिम मौका होगा जिसमें नाम जोडऩे व हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात रोक रहा ठंडी हवाओं की राह, मौसम साफ होने पर बढ़ेगी ठंड

एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन पर कार्यशाला


उदयपुर . एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन परियोजना के तहत अर्पण सेवा संस्थान और परियोजना में फीडबैक एवं डिसेमिनेशन मेकेनिज्म को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी थे। अध्यक्षता एमपीयूएटी कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने की। भू एवं जल संरक्षण विभाग अतिरिक्त निदेशक सीताराम बंजारा मौजूद थे। सभी जिलों के अधीक्षण अभियंता एवं परियोजना प्रबंधक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण मौजूद थे। संस्थान अध्यक्ष डॉ. शुभकरण सिंह ने एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन में संस्था की ओर से किए गए कार्यों के बारे में बताया। नीरज प्रसाद, प्रभाकांत जैन, अमजद खान, अभिषेक द्विवेदी की भागीदारी रही। संचालन वरूण शर्मा ने किया। परियोजना निदेशक राजेश जैन ने आभार जताया।

Home / Udaipur / पंचायतीराज चुनाव : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी मौका 8 दिसम्बर को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो