scriptदो साल में बढ़ा कुनबा, अभयारण्यों में 17 पैंथर और 12 भालू बढ़े | panther and bear census increased in rajasthan sanctuary | Patrika News
उदयपुर

दो साल में बढ़ा कुनबा, अभयारण्यों में 17 पैंथर और 12 भालू बढ़े

अभयारण्यों में चीतल व सांभर की संख्या भी बढ़ी

उदयपुरMay 22, 2022 / 11:49 am

Mukesh Hingar

panther file picture in rajasthan

panther file picture in rajasthan

मुकेश हिंगड़
वन्यजीव अभयारण्यों में पैंथर से लेकर भालुओं की संख्या बढ़ी है। हमारे उदयपुर जिले के जयसमंद, सज्जनगढ़, फुलवारी की नाल व बाघदड़ा नेचर पार्क में की गई वन्यजीव गणना में दो साल में 17 पैंथर व 12 भालू बढ़े हैं। वर्ष 2021 में गणना नहीं हुई। ऐसे में वर्ष 2020 एवं 2022 की गणना के तुलनात्मक अध्ययन में सामने आया कि इन अभयारण्यों में वन्यजीवों का कुनबा बढ़ा है। सबसे अहम बात यह है कि चीतल व सांभर की संख्या भी बढ़ी है। गणना के आंकड़े दो तरह से तैयार किए गए, जिसमें एक तो फील्ड स्टाफ की जानकारी से व दूसरा वाटररॉल पर प्यास बुझाने आए वन्यजीवों की गणना कर।

सज्जनगढ़ में सालों बाद रस्टी स्पॉटेड कैट दर्ज हुई
गणना में सबसे अहम बात यह रही कि सज्जनगढ़ अभयारण्य में रस्टी स्पॉटेड कैट दिखी। वोटरहॉल गणना में तो 3 कैट और फील्ड स्टाफ ने 9 कैट देखी। उप वन संरक्षक डाॅ. अजीत ऊंचोई बताते हैं कि इस कैट के लिए गणना के बाद भी कैमरे ट्रेप के जरिए निगरानी रखी गई लेकिन, उसमें नजर नहीं आई। वे बताते हैं कि तब उन्होंने स्वयं ने भी कैट को देखा था लेकिन, वे फोटो नहीं कर पाए। वे कहते हैं कि वाटर ***** पद्धति में 3 तथा फील्ड स्टाफ के अनुसार 9 रस्टी स्पॉटेड कैट देखी गई।

जयसमंद, सज्जनगढ़,फुलवारी व बाघदड़ा में बढ़ा कुनबा
वन्यजीव… 2020… 2022… इतने बढ़े वन्यजीव
पैंथर… 42… 59… 17
भालू… 34… 46… 12
जंगली बिल्ली… 104… 157… 53
चीतल… 80… 110… 30
सांभर… 25… 51… 26
उडऩगिलहरी 78… 92… 14
(आंकड़े फील्ड स्टाफ की जानकारी के अनुसार, 2021 में नहीं हुई गणना)

अभयारण्यों में 2022 की गणना में इतने वन्यजीव दर्ज
वन्यजीव… जयसमंद… सज्जनगढ़… फुलवारी की नाल… बाघदड़ा
बघेरा… 18… 12… 27… 02
जंगली बिल्ली… 18… 17… 115… 07

भालू… 01… 00… 45… 00

चीतल… 42… 68… 00… 00

सांभर… 22… 29… 00… 00

उडऩगिलहरी… 00… 00… 92… 00

(उक्त आंकड़े फील्ड स्टाफ के अनुसार)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो