scriptआबादी बस्ती में पैैंथर का आतंक, दो मवेशियों का किया शिकार, देर तक चला सर्च ऑपरेशन | Panther Attack In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

आबादी बस्ती में पैैंथर का आतंक, दो मवेशियों का किया शिकार, देर तक चला सर्च ऑपरेशन

आबादी बस्ती में बीती रात्रि पैैंथर ने एक मकान के बाडे़ में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया

उदयपुरAug 26, 2019 / 08:03 pm

madhulika singh

panther attack

उदयपुर में पैंथर से लोगेां में दशहत File Picture

धरियावद. धरियावद वनविभाग के पांचागुडा वनखंड के समीप आबादी बस्ती में बीती रात्रि पैैंथर ने एक मकान के बाडे़ में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। एक बकरी का वहीं श‍िकार क‍िया तो दूसरी बकरी को पैैंथर अपने साथ ले भागा। ग्रामीणों के शोरगुल एवं पीछा करने पर पैैंथर मौके से भाग गया। अलसुबह पीडित केशीया मीणा ने बाडे़ में बंधे मवेशियों पर पैैंथर के हमले की सूचना वनविभाग को दी जिसके बाद क्षेत्रीय वनअधिकारी दारासिंह राणावत के नेतृत्व में बचाव टीम माैैके पर पहुंची। पशुचिकित्सकों की मदद से मृत बकरी का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर पैैंथर के हमले के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। वहींं वनविभाग की बचाव टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर पैैंथर की खोजबीन की लेकिन पैैंथर का कोई सुराग नहींं मिला। इस दौरान विभाग ने ग्रामीणों को सर्तकत्ता बरतने पैैंथर आने पर आवाज करने एवं रात्रि के समय घर से बाहर नहींं जाने की सलाह दी। टीम में राधाकृष्ण मीणा, प्रभुुलाल, केसरा शमिल थे।

Home / Udaipur / आबादी बस्ती में पैैंथर का आतंक, दो मवेशियों का किया शिकार, देर तक चला सर्च ऑपरेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो