scriptओरवाडिय़ा जंगल में पैंथर का मूवमेंट | Panther movement in the forest | Patrika News
उदयपुर

ओरवाडिय़ा जंगल में पैंथर का मूवमेंट

नाड़ क्षेत्र में दिनभर ग्रामीण समूह के साथ पहुंचे खेतों में तो डर कायमवन विभाग की टीम भी करती रही पेट्रोलिंग

उदयपुरFeb 07, 2020 / 09:52 pm

surendra rao

Panther movement in the forest

ओरवाडिय़ा जंगल में पैंथर का मूवमेंट

उदयपुर.गींगला पसं. गींगला के निकट खरका क्षेत्र के नाड़ फला में पैंथर के हमले में पांच जनों के घायल के बाद तीसरे दिन भी वन विभाग की टीम क्षेत्र में पेट्रोलिंग करती रही और ग्रामीण भी खेतों में जाने से कतराते रहे तो कईयों में भय व्याप्त है। इधर टीम को ओरवाडिय़ा जंगल में पैंथर के मूवमेंट का पता लगा लेकिन पकड़ से दूर ही रहा। घटना के बाद ही ग्रामीण सहम गए और एक अकेले घर से बाहर खेतों में नहीं जाकर झुण्ड के साथ पहुंचे और दिन में लाठिया लेकर घूमे। वनकर्मी भी क्षेत्र में घूम रहे है। पैंथर के हमले के बाद किसानों के फसलों की पिलाई करना भी स्थगित कर दिया है तो खेतों में अब कम चहल पहल है। रात को भी जल्द ही घर में दुबक जाते है। गौरतलब है कि बुधवार को खेत में पिलाई के दौरान पैंथर ने किसान केशा पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया उसके बाद दिन में एक वनकर्मी सहित चार अन्य ग्रामीणों को भी घायल कर दिए थे।

Home / Udaipur / ओरवाडिय़ा जंगल में पैंथर का मूवमेंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो