scriptपैंथर की आवाजाही से खौफ | Panther's movement | Patrika News
उदयपुर

पैंथर की आवाजाही से खौफ

हर पल भय के साये में जी रहे ग्रामीण अब तक 10 मवेशियों का कर चुका शिकार

उदयपुरFeb 16, 2020 / 01:24 am

surendra rao

Panther's movement

पैंथर की आवाजाही से खौफ

उदयपुर. घासा. ग्राम पंचायत मांगथला के माणकावास में पैंथर की आवाजाही से ग्रामीणों में खौफ है। वे हर पल भय के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणो ने बताया कि पिछले 15-20 दिनों से क्षेत्र में पैंथर के आने का सिलसिला जारी है। पैंथर मवेशियों के बाड़े में घुसकर शिकार कर रहा है। अब तक पैंथर करीब 10 मवेशियों का शिकार कर चुका है। आबादी क्षेत्र में पैंथर की आवाजाही से ग्रामीण रात को घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं। उन्हें चिंता रहती है कि पैंथर मवेशियों के साथ-साथ कहीं लोगों पर हमला न कर दे। आलम यह है कि ग्रामीण समूह बनाकर मवेशियों की रखवाली कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक पैंथर गांव के चंपालाल पुरोहित के 4 बछड़ों का शिकार कर चुका है। परमानंद पुरोहित के दो व मानसिंह चौहान के बाड़े में घुसकर तीन बछड़ों का शिकार कर चुका है। सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में पैंथर की दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। उन्होंने बताया कि वन विभाग को पत्र भेजकर घटना से अवगत करवा दिया गया है और शीघ्र पिजंरा लगाने की मांग की है।

Home / Udaipur / पैंथर की आवाजाही से खौफ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो