उदयपुर

#KillBluewhale PATRIKA CAMPAIGN: खूनी खेल का कसता शिकंजा

अलर्ट : दुनियाभर में कई किशोरों की जान ले चुके इस खतरनाक खेल को लेकर पत्रिका का जागरुकता अभियान

उदयपुरSep 14, 2017 / 07:31 pm

madhulika singh

उदयपुर. किसी ने सोचा नहीं होगा कि एक मोबाइल गेम इतना खतरनाक साबित हो जाएगा कि वो जानें लेने लगेगा। कुछ साल तक ब्लू व्हेल जैसे गेम का नामोनिशां तक नहीं था लेकिन अचानक ही ये गेम दुनियाभर में एक वायरस की तरह फैल गया। इस वायरस की चपेट में भारत भी आ गया। सबसे ज्यादा किशोर और युवा इसके जाल में फंसते चले गए। इसकी भयावहता इससे ही पता चलती है कि दुनियाभर में अब तक ये खूनी खेल 200 से अधिक किशोरों की जान ले चुका है। भारत में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें ब्लू व्हेल के टास्क पूरे करने के लिए किशोरों ने अपनी जान ली। कइयों को समय रहते बचा भी लिया गया। लेकिन, इस खूनी खेल पर लगाम लगाना बहुत जरूरी हो चुका है। यदि अभी इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो न जाने ने कितने ही और किशोर-युवाओं की जान लेगा।
 

READ MORE: जोधपुर– अब डॉक्‍टर उतार रहे ब्‍लू व्‍हेल का जादू, तीन डॉक्‍टरों की निगरानी में किशोरी की काउंसलिंग शुरू

 

शुक्र है अब तक उदयपुर सेफ, लेकिन जागरूकता जरूरी
दुनियाभर में इस खूनी खेल की जड़ें जमाने के बाद ये खेल भारत के कई शहरों में भी तूफान ला चुका है। राजस्थान के जोधपुर में भी एक लडक़ी ने इस गेम के पीछे आत्महत्या की कोशिश की लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। ऐसे में इस खूनी खेल के प्रति युवाओं व किशारों को जागरूक करने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हालांकि अब तक उदयपुर में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है लेकिन इस खेल के प्रति पहले ही युवाओं, बच्चों और अभिभावकों को सावचेत करने की जरूरत है।
 

READ MORE: उससे पहले कि ये जानलेवा गेम पसारे पैर, कानून के डंडे से खदेड़़ा़ जाए blue whale

 

केंद्र सरकार ने गेम पर लगाया बैन
 केंद्र सरकार ने ऑनलाइन कंप्यूटर और मोबाइल गेम ब्लूव्हेल चैलेंज पर रोक लगा दी है। सरकार ने बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायत के बाद इस गेम पर रोक लगाते हुए प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक हटाने को कहा है। जोधपुर में हुई घटना के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ने भी इस संबंध में प्रसंज्ञान लिया। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक स्कूल में कैम्प लगाने के निर्देश दिए। प्रत्येक स्कूल में पैरालीगल वॉलेंटियर्स और पैनल अधिवक्ता इस गेम से बचने के लिए जागरूक करेंगे और पेम्फलेट्स वितरित करेंगे।

Hindi News / Udaipur / #KillBluewhale PATRIKA CAMPAIGN: खूनी खेल का कसता शिकंजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.