scriptचेंजमेकर 2.0 : जनता की सुनेंं, समझेंं ऐसे होंं पार्षद…वार्ड स्वराज की पाच वार्डों में बैठकें | patrika Changemaker campaign | Patrika News
उदयपुर

चेंजमेकर 2.0 : जनता की सुनेंं, समझेंं ऐसे होंं पार्षद…वार्ड स्वराज की पाच वार्डों में बैठकें

वार्ड 43, 45, 62, 63 व 64 की बैठक हुई

उदयपुरOct 12, 2019 / 06:18 pm

madhulika singh

patrika

चेंजमेकर 2.0 : जनता की सुनेंं, समझेंं ऐसे होंं पार्ष…वार्ड स्वराज की पाच वार्डों में बैठकें,चेंजमेकर 2.0 : जनता की सुनेंं, समझेंं ऐसे होंं पार्ष…वार्ड स्वराज की पाच वार्डों में बैठकें

उदयपुर. राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत गुरुवार को शहर में पांच वार्डोँ की वार्ड स्वराज बैठकें हुई। बैठक में क्षेत्रवासियों ने वार्ड की समस्याएं रखते हुए वार्ड के विकास के लिए अपने सुझाव भी रखे। सभी का जोर था कि पार्षद ऐसा चुना जाए जो जनता की सुने, समझे ऐसा हो।शहर के केशवनगर चौराहा पर हुई बैठक मेंनगर निगम के वार्ड 43, 45, 62, 63 व 64 की बैठक हुई। बैठक में शामिल हुए युवाओं व नागरिकों ने स्वच्छ राजनीति कायम करने का संकल्प लिया और अपने वार्ड के मुद्दो की बात रखी। हाथों हाथ ही बैठक में कई युवा व नागरिक पत्रिका के चेंजमेकर बने। बैठक में सुनील लोढ़ा, रोहित जोशी, महेश भावसार, वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, मुकेश वैष्णव, भरत मेघवाल, प्रियंका चौधरी, हितेश बड़ाला, जितेन्द्र जैन, विधुशेखर त्रिवेदी, सुरेश रावत व मोहम्मद नौशाद दीवान आदि उपस्थित थे।
READ MORE : तीर्थ यात्रियों को लेकर रवाना हुई ट्रेन

उदयपुर. देवस्थान विभाग की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पहली ट्रेन शनिवार को रवाना हुई। वैष्णोदेवी जाने वाली इस ट्रेन में उदयपुर और आसपास के जिलों के 161 यात्री रवाना हुए। ट्रेन को पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने हरि झंडी दिखाई।

Home / Udaipur / चेंजमेकर 2.0 : जनता की सुनेंं, समझेंं ऐसे होंं पार्षद…वार्ड स्वराज की पाच वार्डों में बैठकें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो