scriptसड़कों पर उतरे लोग, विरोध प्रदर्शन | peoples reached on road | Patrika News
उदयपुर

सड़कों पर उतरे लोग, विरोध प्रदर्शन

(resistance vigil)
महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला गर्माया
आरोपी की गिरफ्तारी उठी मांग
 

उदयपुरAug 20, 2019 / 01:40 am

surendra rao

peoples reached on road

सड़कों पर उतरे लोग, विरोध प्रदर्शन

सलूंबर .( उदयपुर) सकल दिगंबर जैन समाज सलूंबर के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष सोमवार को युवती के आत्महत्या (suside) प्रकरण को लेकर सड़क पर (on road)उतर गए। समाजजनों ने विरोध प्रदर्शन (protest)कर उपखंड मुख्यालय के समक्ष धरने (encompass)पर बैठ गए और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग (demand for arrest)उठाई।
सलूम्बर निवासी नीता शाह पत्नी मुकेश शाह ने पंद्रह दिन पूर्व कीटनाशक गोलियों का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। चिकित्सालय(hospital) में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृत्यु (death)से पूर्व उसने चिकित्सकों के समक्ष बयान (statement)दिया कि तीन-चार माह से अखिलेश कोठारी नामक युवक उसे समाज में बदनाम करने एवं बदनाम करने का षड्यंत्र रच कर दबाव बनाकर आत्महत्या के लिए उकसाया। युवती का कहना था कि बदनामी से बचने के लिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने उक्त घटना एवं महिला के मृत्यु से पूर्व बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। इस पर सकल दिगंबर जैन समाज के सैकड़ों महिलाएं- पुरुष उपखंड कार्यालय पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना पर उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रैगर, थानाधिकारी रामेश्वर चौहान, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर ने धरने पर बैठे समाज के लोगों से वार्ता कर आश्वस्त किया कि मामले की जांच चल रही है तथा आत्महत्या के उकसाने के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। प्रदर्शन कर रहे समाज के सैकड़ों लोगों ने बाद में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Home / Udaipur / सड़कों पर उतरे लोग, विरोध प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो