script23 को बंद रहेंगे जिले के पेट्रोल पंप, कारोबार बंद कर करेंगे सांकेतिक हड़ताल | Petrol pumps of the district will remain closed on 23 | Patrika News
उदयपुर

23 को बंद रहेंगे जिले के पेट्रोल पंप, कारोबार बंद कर करेंगे सांकेतिक हड़ताल

(demand for vat reduction)
वेट घटाने की मांग- पेट्रोल पंप मालिकों की राज्यव्यापी हड़ताल

उदयपुरOct 16, 2019 / 11:35 am

surendra rao

Petrol pumps of the district will remain closed on 23

23 को बंद रहेंगे जिले के पेट्रोल पंप,23 को बंद रहेंगे जिले के पेट्रोल पंप

उदयपुर. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पेट्रोल डीजल पर बढ़ाए गए वेट को कम करने की मांग को लेकर जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिक 23 अक्टूबर को सुबह 6 से 24 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक कारोबार बंद कर सांकेतिक हड़ताल करेंगे। उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव राजराजेश्वर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से विगत दिनों वेट में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई, जिससे राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ५ से 9 रुपए तक से अधिक अंतर आ गया है। इससे राज्य सरकार के राजस्व में भी भारी कमी आ गई है। साथ ही राज्य के पेट्रोल पंप पर बिक्री में भारी कमी आई है। पड़ोसी राज्यों की बिक्री बढ़ गई है। सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल-डीजल की तस्करी जोरों पर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को बार-बार अवगत कराने पर भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए जाने से मजबूरन हड़ताल करनी पड़ रही है। डीलर्स ने चेतावनी दी कि यदि इसका समाधान नहीं किया गया तो व्यवसायी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उदयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से उदयपुर जिला कलक्टर एवं जिला रसद अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव मनोज गोयल, वित्त सचिव राजेंद्र जैन व अन्य डीलर मौजूद थे।

Home / Udaipur / 23 को बंद रहेंगे जिले के पेट्रोल पंप, कारोबार बंद कर करेंगे सांकेतिक हड़ताल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो