scriptपीजी एमडी, एमएस व अन्य परीक्षाएं परिस्थिति को देखकर करवाएं, ध्यान रहे डॉक्टर कम ना हो | PG PG, MS and other examinations should be done after seeing the situa | Patrika News
उदयपुर

पीजी एमडी, एमएस व अन्य परीक्षाएं परिस्थिति को देखकर करवाएं, ध्यान रहे डॉक्टर कम ना हो

– मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जारी किए आदेश

उदयपुरApr 08, 2020 / 05:47 pm

bhuvanesh pandya

पीजी एमडी, एमएस व अन्य परीक्षाएं परिस्थिति को देखकर करवाएं, ध्यान रहे डॉक्टर कम ना हो

पीजी एमडी, एमएस व अन्य परीक्षाएं परिस्थिति को देखकर करवाएं, ध्यान रहे डॉक्टर कम ना हो

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. कोविड के संक्रमण को देखते हुए मेडिकल कॉलेज व विवि की अंतिम वर्ष की पीजी एमडी, एमएस व डिप्लोमा परीक्षाएं परिस्थिति को देखते हुए करवाई जा सकेगी। इसे लेकर मेडिकल काउंंसिल ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किया है। हालंाकि इसमें यह देखना होगा कि महामारी के दौरान रेजिडेंट चिकित्सकों की कमी नहीं होनी चाहिए, नए बैच आने तक पुराने चिकित्सक यथावत कार्य करते रहेंगे।
—-

कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों व चिकित्सालय में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी जो क्वारेंटाइन में हैं, उनकी मानसिक काउंसलिंग व परामर्श के लिए दो चिकित्सक लगाए गए हैं।

– डॉ राहुल तनेजा, सीनियर रेजिडेंट मानसिक रोग
– डॉ अनिरूद्ध भार्गव, जूनियर रेजिडेंट मानसिक रोग

—-

सेनेटाइजेशन प्रोग्राम आयोजित मरीजों की छोटी छोटी बातों को कैसे ध्यान रखना है, किसी तरह स नमूनों लेने व मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान क्या सावधानी बरतनी है इसे लेकर सेनेटाइजेशन प्रोग्राम एसएसबी ब्लॉक में आयोजित किया गया, इसमें अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने सभी वार्ड प्रभारियों को इसकी जानकारी दी।

Home / Udaipur / पीजी एमडी, एमएस व अन्य परीक्षाएं परिस्थिति को देखकर करवाएं, ध्यान रहे डॉक्टर कम ना हो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो