scriptउदयपुर में आकर बनाई रणनीति | planing strategy in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर में आकर बनाई रणनीति

देवला पंचायत समिति नहीं बनने पर आक्रोश

उदयपुरNov 18, 2019 / 02:08 am

surendra rao

planing strategy in Udaipur

उदयपुर में आकर बनाई रणनीति


उदयपुर.पंचायत समितियों के परिसीमन में उदयपुर जिले की कोटड़ा पंचायत समिति के अन्तर्गत देवला को नई पंचायत समिति बनाए जाने का सपना पूरा नहीं हो पाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व ही नई पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी दी थी। देवला को नई पंचायत समिति बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। इसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन भी दिया लेकिन यह हो नहीं पाया। रविवार को देवला क्षेत्र के लोग जिला परिषद सदस्य राजाराम गरासिया के नेतृत्व में उदयपुर के मोहता पार्क में एकत्रित हुए। सभी ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिलकर देवला को पंचायत समिति बनाने की मांग करने का निर्णय लिया, वहीं राजनीतिक पदों से इस्तीफे देने की चेतावनी दी।
इसलिए चाहते अलग पंचायत समिति..
लाडूराम परिहार ने बताया कि १५ सालों से देवालावासी इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं। नए नोटिफिकेशन के बाद देवला में १२ से बढ़कर २१ ग्राम पंचायतंे हो गई है, जबकि २० पंचायतों पर पंचायत समिति बनाया जाना तय है। देवला के लोगों को वर्तमान में पंचायत समिति के कामकाज के सिलसिले में ५० से ८० किलोमीटर दूरी तय कर कोटड़ा आना पड़ता है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार एवं जिला प्रशासन ने इस मांग पर विचार नहीं किया तो क्षेत्र में जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।

Home / Udaipur / उदयपुर में आकर बनाई रणनीति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो