scriptखिलाडिय़ों को लगेंगे हुनर के पंख:एकेडमी में निखरेगा खेल, मारेंगे मैदान | Players will get wings of skill: the game will flourish in the academy | Patrika News
उदयपुर

खिलाडिय़ों को लगेंगे हुनर के पंख:एकेडमी में निखरेगा खेल, मारेंगे मैदान

– प्रदेश की 19 खेल एकेडमी में 426 खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रवेश:
– प्रवेश के लिए ट्रायल 22 व 23 सितम्बर को

उदयपुरSep 12, 2021 / 07:53 am

bhuvanesh pandya

SPORTS----जिला कुश्ती टीम का चयन

SPORTS—-जिला कुश्ती टीम का चयन

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. खुद को हीरे की तरह चमकाने की चाहत लेकर ये खिलाड़ी जैसे ही एकेडमी से सीख कर मैदान में उतरेंगे तो वह आलम अलग होगा। उनका हुनर मैदान में खुद ब खुद ये बयां कर देगा कि वे किसी से कम नहीं हैं। प्रदेश की 19 खेल एकेडमी में 22 व 23 सितम्बर को खिलाडिय़ों की चयन स्पर्धा होगी, इसमें जो बेहतर कर पाएगा, उसे एकेडमी में प्रवेश मिलेगा ताकि वह मैदान मारकर देश का नाम दुनिया भर में रोशन कर सके।
—–
ये है एकेडमी जहां 22 और 23 सितम्बर को चयन स्पर्धा होगी

एकेडमी- चयन स्पर्धा का स्थान – वर्ग
– बालक बास्केटबॉल एकेडमी जैसलमेर- जोधपुर- बालक

– बालक हैंडबॉल एकेडमी जैसलमेर- जोधपुर- बालक (नई एकेडमी)
– बालक बास्केटबॉल एकेडमी जयपुर- जोधपुर- बालिका सीनियर
– बालक एथलेटिक्स एकेडमी श्री गंगानगर- बीकानेर- बालक
– बालक साइक्लिंग एकेडमी बीकानेर- बीकानेर- बालक

– बालक तीरंदाजी एकेडमी उदयपुर- उदयपुर -बालक
– बालक तीरंदाजी एकेडमी डंूगरपुर- उदयपुर- बालक (नई एकेडमी)

– बालिका हॉकी एकेडमी अजमेर – अजमेर- बालिका
– बालक हॉकी एकेडमी जयपुर -अजमेर- बालक
– बालिका फुटबॉल एकेडमी कोटा- कोटा- बालिका
– बालक फुटबॉल एकेडमी जोधपुर- कोटा- बालक

– बालक कुश्ती एकेडमी भरतपुर- भरतपुर- बालक
– बालक कबड्डी एकेडमी करौली- भरतपुर- बालक

– बालक वॉलीबॉल एकेडमी झुंझुनूं- जयपुर- बालक
– बालिका वालीबॉल एकेडमी जयपुर- जयपुर- बालिका
– बालिका एथलेटिक्स एकेडमी जयपुर- जयपुर- बालिका
– बालिका तीरंदाजी एकेडमी जयपुर- जयपुर- बालिका

– बालिका हैंडबॉल एकेडमी जयपुर- जयपुर- बालिका वर्ग
—–

इतने खिलाडिय़ों को मिलेगी प्रवेश स्वीकृति
– बालक फुटबॉल एकेडमी जोधपुर में 30, बालिका हॉकी एकेडमी अजमेर में 30, बालक बॉस्केटबॉल एकेडमी जैसलमेर में 30, बालिका बास्केटबाल एकेडमी जयपुर में 20, बालिका एथलेटिक्स जयपुर में 15, बालिका वालीबॉल एकेडमी जयपुर 16, बालिका तींरदाजी एकेडमी जयपुर में 15, बालिका हैंडबॉल जयपुर में 18, बालक कबड्डी एकेडमी करौली में 18, बालक तीरंदाजी एकेडमी उदयपुर में 15 और बालक वालीबॉल झुंझुनूं में 24 खिलाडिय़ों को प्रवेश मिलेगा। बालक एथलेटिक्स गंगानगर में 20, बालक हॉकी में 25, बालक बास्केटबॉल सीनियर वर्ग जयपुर में 25, बालक कुश्ती एकेडमी भरतपुर में 30, बालिका फुटबॉल कोटा में 30, बालक साइक्लिंग एकेडमी बीकानेर में 30, बालक हैंडबॉल जैसलमेर में 20 और बालक तीरंदाजी डूंगरपुर में 15 को प्रवेश मिलेगा। कुल 426 खिलाडिय़ों को प्रवेश मिलेगा।
——
– खिलाड़ी जिला खेल अधिकारी, जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र व क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर से पंजीयन आवेदन ले सकेंगे।

– बालक वर्ग में न्यूनतम 13 और अधिकतम 17 वर्ष व बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 से 20 वर्ष तक जरूरी है।
– बीमार खिलाड़ी को प्रवेश नहीं मिलेगा। कोविड जांच रिपोर्ट साथ लानी होगी।
– राजस्थान का मूल निवासी हो, प्रशिक्षणरत खिलाडिय़ों को परिणाम व अनुशासन के आधार पर प्रशिक्षक व प्रभारी की अनुशंसा, खेल उपलब्धि, खेल प्रवीणता व बैटरी टेस्ट पर चयन होगा।
—-

ये होगा चयन में
-चयन में पंजीयन, मेडिकल टेस्ट, बेट्री टेस्ट व खेल स्किल टेस्ट होंगे
– भोजन व यात्रा खर्च स्वयं का व दस्तावेज साथ होने जरूरी।
-आवेदन जिला मुख्यालय व संभाग मुख्यालय पर 17 सितम्बर तक करना होगा। आवेदन जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र पर मिलेगा।

– मेडिकल टेस्ट, शारीरिक दक्षता व खेल कौशल सहित गत तीन वर्ष में लगातार पदक प्राप्त खिलाडिय़ों को प्राथमिकता मिलेगी।
—-
इनका कहना है
उदयपुर जिले में महाराणा भोपाल स्टेडियम में 22 एवं 23 सितंबर को बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में डूंगरपुर में शुरू की जाने वाली भारत तीरंदाजी अकादमी की चयन स्पर्धा रात 2:00 बजे से होगी। आवेदन खेल अधिकारी लव कुश इंडोर स्टेडियम कार्यालय से सोमवार से प्राप्त किए जा सकेंगे।
शकील हुसैन, जिला खेल अधिकारी, उदयपुर

Home / Udaipur / खिलाडिय़ों को लगेंगे हुनर के पंख:एकेडमी में निखरेगा खेल, मारेंगे मैदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो