scriptPOCSO: Jaipur, capital of POCSO cases, 269 cases turned out to be fals | पोक्सो : पोक्सो मामलों की राजधानी जयपुर, प्रदेश में चार साल में झूठे निकले 269 प्रकरण | Patrika News

पोक्सो : पोक्सो मामलों की राजधानी जयपुर, प्रदेश में चार साल में झूठे निकले 269 प्रकरण

locationउदयपुरPublished: Jun 08, 2023 08:31:59 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

- नाबालिग बच्चियों के साथ बढे़ अपराध

- झूठे केस दर्ज करवाने वालों पर एफआईआर

pocso.jpg
नाबालिग बच्चियों के साथ बढे़ अपराध
भुवनेश पंड्या

उदयपुर . प्रदेश में नाबालिग बच्चियों के साथ अपराध तेजी से बढ़े हैं। इतना ही नहीं इन अपराधों पर कार्रवाई तो हुई है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए, जो झूठे थे। गलत मामले दर्ज करवाने वालों को पुलिस कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा। प्रदेश में बीते चार वर्ष में करीब 15 हजार मामले पोक्सो के दर्ज हुए, इनमें 269 झूठे निकले। दुखद पहलू ये है कि जहां पूरी सरकार बैठती है, आला अफसर बैठते हैं, सुरक्षा कड़ी है तो कानून व्यवस्था भी सख्त है, वही प्रदेश की राजधानी ऐसे अपराधों में सर्वाधिक शर्मसार हुई है। जयपुर में प्रदेश के सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.