scriptएमबी व हिरणमगरी सेटेलाइट मेें पोस्ट कोविड आईसीयू, वार्ड और क्लिनिक | Post covid ICU, Ward and Clinic in MB and Hiranmagiri Satellite | Patrika News
उदयपुर

एमबी व हिरणमगरी सेटेलाइट मेें पोस्ट कोविड आईसीयू, वार्ड और क्लिनिक

– 24 गुणा सात मौजूद रहेंगे चिकित्सक

उदयपुरJun 17, 2021 / 06:23 am

bhuvanesh pandya

mb hospital

video : उदयपुर के MB Hospital में आग लगने का ये कारण आया सामने, सुनें डॉक्‍टर क्‍या बोले…

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर के एमबी हॉस्पिटल व हिरणमगरी स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल में पोस्ट कोविड आईसीयू व वार्ड शुरू किया जाएगा। यहां बकायदा क्लिनिक की तरह रोगियों को अलग से काउंसलिंग भी की जाएगी। ये ऐसे रोगियों के लिए रहेगा जिसमें म्यूकोरमायकोसिस, सांस, शूगर बढ़ गई हो। आरएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल ने बताया कि ऐसे रोगी जो मानसिक अवसाद, चिंता महसूस कर रहे हैं। उनके लिए एमबी हॉस्पिटल की आईएलआई ओपीडी ब्लॉक में क्लिनिक सोमवार से शुरू किया जाएगा। इसमें नियमित रूप से फिजिशियन, आयुष चिकित्सक व मनोरोग चिकित्सक मौजूद रहेंगे। यहां प्रत्येक मरीज का आउटडोर में शूगर टेस्ट होगा और सेचुरेशन लेवल नापा जाएगा, जरूरत होने पर संबंधित डॉक्टर के पास भेजा जाएगा। पोस्ट कोविड आइसीयू शुरू किया जाएगा। इन बीमारियों की ज्यादा परेशानी, सांस लेने की समस्या, हार्ट की समस्या होने पर मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जाएगा।
——

आंखों के ऑपरेशन वाले रोगी बढ़े, सोमवार से शुरू होगा थियेटर एमबी अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि एमबी में सोमवार से आई ऑपरेशन थियेटर खोला जाएगा। कोरोनाकाल में इसे बंद किया गया था, लेकिन अब लगातार संख्या बढऩे पर इसे शुरू कर रहे हैं। सोमवार से हॉस्पिटल में पार्र्किंग व्यवस्था नियमानुसार लागू हो जाएगी।
—–

डेल्टा स्ट्रेन के रोगी की लिखी जाएगी हिस्ट्री व रिसर्च शुरू प्राचार्य डॉ पोसवाल ने बताया कि जो 50 डेल्टा स्ट्रेन के रोगी मिले हैं, उन्हें लेकर रिसर्च शुरू किया जा रहा है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रभारी डॉ अंशु शर्मा से इस पर चर्चा हो चुकी है। इसमें जो डेल्टा स्ट्रेन के मरीज हैं, उनकी पूरी हिस्ट्री व वर्तमान हालात के डॉक्यूमेंट तैयार किए जाएंगे। इसमें ये देखा जाएगा कि वे कहा के निवासी हैं, किस उम्र के है , वैक्सीन लगा या नहीं लगा। यदि कोई बाहर से आया है तो ये देखा जाएगा। —-

Home / Udaipur / एमबी व हिरणमगरी सेटेलाइट मेें पोस्ट कोविड आईसीयू, वार्ड और क्लिनिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो