scriptडाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक…उदयपुर में गृहमंत्री ने किया शुभारंभ | Post office mailer | Patrika News
उदयपुर

डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक…उदयपुर में गृहमंत्री ने किया शुभारंभ

www.patrika.com/rajasthan-news
 

उदयपुरSep 02, 2018 / 12:02 pm

Krishna

Post office

डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक…उदयपुर में गृहमंत्री ने किया शुभारंभ

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. डाक विभाग द्वारा देशभर के 650 पोस्टल पेमेंट बैंक शाखाओं का उदघाटन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम से किया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभारद्ध मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। मोदी ने कार्यक्रम कां संबोधित करते हुए कहा कि डाक बांटने वाला डाकिया आज से चलता फिरता बैंक बन गया है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी सुविधा होगा। उन्होंने कहा कि आपका बैंक आपके द्वार आएगा और इस सुविधा से बैंकिंग ट्रांजेक्शन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ समय की बचत होगी और सरकार की हर योजना का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचेंगा।कार्यक्रम के तहत उदयपुर मण्डल में उदयपुर शास्त्री सर्कल उपडाकघर में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा का शुभारंभ गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया व उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणाए डाक विभाग के उदयपुर मण्डल के प्रवर अधीक्षक जेण्एसण्गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधिए अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे। अतिथियों ने विधिवत मौली खोलकर पोस्टल बैंक की सौगात दी।गृहमंत्री ने कहा कि इण्डिया पोस्ट पैमेन्ट बैंक देश के हर व्यक्ति तक पहुंचने का सशक्त माध्यम साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से आज जनता का पैसा सीधा उसके खाते में मिलने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और हर योजना का लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचना सुलभ हुआ है। उन्होंने इस बैंक को ग्रामीण क्षेत्रों एवं कृषकों को उपयुक्त एवं सुविधाजनक बताया।उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने केन्द्र एवं राज्य सरकारी की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं पोस्ट बैंक की इस सुविधा को हर तबके के लाभदायक बताया।

READ MORE : उदयपुर में बन्द रही मंडियां…अब आपको 4 दिन बाद मिलेंगी सब्जियां

इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अन्तर्गत सेल्फ सर्विस चैनल ;डोर स्टेप बैंकिंगए इंटरनेट बैंकिंगए मोबाइल बैंकिंग ;आईवीआरध्कॉल सेंटरद्धए एसएमएस बैंकिंगए मिस्ड कॉल बैंकिंग तथा इंस्टेंट डोर स्टेपध्पोस्ट ऑफिस पर अकाउंट ओपनिंगए आधार आधारित डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर ;डीबीटीद्धए बिल का आसान एवं सुगम भुगतानए प्रतिदिन 24 घण्टे मनी ट्रान्सफर सुविधाए बिना किसी परेशानी के जमा एवं निकासी इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Home / Udaipur / डाक बांटने वाला डाकिया बना चलता फिरता बैंक…उदयपुर में गृहमंत्री ने किया शुभारंभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो