scriptउदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में अब दिखेगी आजादी के महानायकों की गौरवगाथा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं यहां प्रताप को नमन | Pratap Gaurav Kendra Kranti Deergha Udaipur | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में अब दिखेगी आजादी के महानायकों की गौरवगाथा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं यहां प्रताप को नमन

प्रताप गौरव केन्द्र की क्रांति दीर्घा में लगी शहीदों की प्रतिकृतियां

उदयपुरSep 08, 2017 / 03:44 pm

प्रमोद कुमार सोनी

Pratap Gaurav Kendra
प्रमोद सोनी/ उदयपुर . मेवाड़ जैसे गौरवशाली इतिहास का सम्पूर्ण विश्व में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है। अनगिनत घटनाएं हैं जो आज भी चरित्र निर्माण, देशभक्ति का भाव जाग्रत करने तथा समाज हित में जीवन जीने की प्रेरणा देने में सक्षम हैं। टाइगर हिल स्थित प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ में मेवाड़ के योद्धाओं व गौरवशाली ऐतिहासिक घटनाओं की जीवंत प्रस्तुति के साथ ही अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लडकऱ देश को आजाद करवाने में प्राण न्यौछावर करने वाले देशभक्त शहीदों के नाम पर क्रांति दीर्घा बनाई गई। इसमें देशभक्त शहीदों की फाइबर की प्रतिकृतियां लगाई गई हैं।
अब तक इस दीर्घा में कुल 23 शहीदों की प्रतिकृतियां लगाई गई हैं। हर प्रतिकृति के साथ शहीद की जन्म व बलिदान की तिथि के साथ ही उनके योगदान व नारे भी अंकित किए गए हैं। इससे पर्यटक देश के शहीदों के बारे में बहुत कुछ जान सकेंगे। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 तक देश को आजाद करवाने में जिन-जिन देशभक्त शहीदों ने भारत माता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, यह दीर्घा उनके बलिदान को समर्पित है। गौरतलब है कि हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उदयपुर यात्रा के तहत प्रताप गौरव केंद्र का अवलोकन भी किया था।
READ MORE: GOOD NEWS: UDAIPUR में इस बार दो दिन का होगा LAKE FESTIVAL , वाटर स्पोर्ट्स के साथ होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम


ये देंगे नई पीढ़ी को प्रेरणा

अशफाक उल्ला खान
जन्म 22 .10. 1900
बलिदान 19 .12.1927
चंद्रशेखर आजाद
जन्म 23 जुलाई 1906
बलिदान 27 .02.1931
भगतसिंह
जन्म 28 सितम्बर 1907
बलिदान 23 मार्च 1931
सुखदेव
जन्म 15 मई 1907
बलिदान 23 मार्च 1931
राजगुरु
जन्म 24 अगस्त 1908
बलिदान 23 मार्च 1931
सुभाष चन्द्र बोस
जन्म 23 जनवरी 1897
बलिदान 18 .08. 1945
हेमू कालानी
जन्म 23 मार्च 1923
बलिदान 21 .1. 1943
मंगल पांडे
जन्म 19 जुलाई 1827
बलिदान 8 अप्रेल 1857
तात्या टोपे
जन्म 1814
बलिदान 18 अप्रेल 1859
रामसिंह कूका
जन्म 3 फरवरी 1816
बलिदान 18.01. 1872
बिरसा मुंडा
जन्म15 नवम्बर 1875
बलिदान 9 जून 1900
वासुदेव बलवंत फडक़े
जन्म 4 नवंबर 1845
बलिदान 17.02. 1883
बाल गंगाधर तिलक
जन्म 23 जुलाई 1857
बलिदान 1 अगस्त 1920
दामोदर चाफेकर
जन्म 1868
बलिदान 18 अप्रेल 1898
बालकृष्ण चाफेकर
जन्म 1872
बलिदान 12 मई 1899
विनायक सावरकर
जन्म 28 मई 1883
बलिदान 26.02. 1966
खुदीराम बोस
जन्म 3 दिसम्बर 1889
बलिदान 11 अगस्त 1908
मदनलाल धींगरा
जन्म 18 सितम्बर 1883
बलिदान 17 .08.1909
महर्षि अरविंद घोष
जन्म 15 अगस्त 1872
बलिदान 5 .12. 1950
उधमसिंह
जन्म 26 दिसम्बर 1899
बलिदान 31 जुलाई 1940
डॉ. हेडगेवार
जन्म 1 अप्रेल 1889
बलिदान 21 जून 1940
रामप्रसाद बिस्मिल
जन्म 11 जून 1897
बलिदान 19.12. 1927
Pratap Gaurav Kendra

Home / Udaipur / उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में अब दिखेगी आजादी के महानायकों की गौरवगाथा, पीएम मोदी भी कर चुके हैं यहां प्रताप को नमन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो